विद्युत मंत्रालय
वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान एनटीपीसी ने उत्पादन में 11.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान कैप्टिव खदानों से कोयले का उत्पादन 20 एमएमटी को पार कर गया
Posted On:
06 MAR 2023 2:49PM by PIB Delhi
एनटीपीसी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023 के फरवरी महीने तक उत्पादन में 11.92 प्रतिशत की वृद्धि यानी 364.2 बीयू दर्ज की, जबकि देश के उत्पादन में 9.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एनटीपीसी ने अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन में वृद्धि के रुझान को प्रदर्शित करना जारी रखा है। एनटीपीसी द्वारा कैप्टिव कोयले का उत्पादन 2.6 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रहा, जबकि डिस्पैच 2.5 एमएमटी रहा। इस प्रकार, पिछले वर्ष की फरवरी की तुलना में इस वर्ष फरवरी में उत्पादन एवं डिस्पैच में क्रमश: 80 प्रतिशत और 87 प्रतिशत की ठोस वृद्धि दर्ज की गई। संचयी आधार पर, वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान कोयले का उत्पादन 20 एमएमटी को पार कर गया।
एनटीपीसी ने अपनी कोयला खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उच्च क्षमता वाले डम्परों की संलग्नता के साथ-साथ उत्खनकों के मौजूदा बेड़े के आकार में वृद्धि से खदानों को अपना उत्पादन बढ़ाने में सुविधा हुई है।
एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 71594 मेगावाट है।
***
एमजी / एमएस / एआर / आर /वाईबी
(Release ID: 1904561)
Visitor Counter : 252