नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूरत, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू की


इन शहरों के बीच हवाई संपर्क में सुधार से क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी

सूरत में नए टर्मिनल भवन में 163 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है जो वर्तमान में निर्माणाधीन है और 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है

Posted On: 03 MAR 2023 5:42PM by PIB Delhi

नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सूरत को बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने वाली कई सीधी उड़ानों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

एयरएशिया इंडिया निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार 03 मार्च से इन 21 साप्ताहिक उड़ानों पर एयरबस 320 विमानों का संचालन करेगी:

क्र.सं.

से

तक

रवाना

आगमन

फ्रीक्‍वैन्‍सी

1

बेंगलुरू

सूरत

14:25

16:15

दैनिक

2

सूरत

बेंगलुरू

16:45

19:00

दैनिक

3

दिल्‍ली

सूरत

08:20

10:00

दैनिक

4

सूरत

दिल्‍ली

11:00

12:40

दैनिक

5

कोलकाता

सूरत

13:55

16:30

दैनिक

6

सूरत

कोलकाता

17:05

19:40

दैनिक

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001L9RI.jpg

नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इन नए मार्गों के शुरू होने से सूरत जो पहले से ही एक व्यापार और उद्यमिता का केन्‍द्र है, अब एक अंतरराष्ट्रीय शहर सहित 10 शहरों से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में, सूरत 2014 से पहले केवल 2 शहरों से जुड़ा था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002LTIQ.jpg

 

सरकार ने सूरत हवाई अड्डे के पुनर्विकास के लिए 350 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 163 करोड़ रुपये नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए हैं। इससे यात्री क्षमता मौजूदा 17.5 लाख यात्रियों से बढ़कर 26 लाख यात्री हो जाएगी। इसके अलावा, 72 करोड़ रुपये के निवेश से नए हवाई अड्डे के एप्रन भी विकसित किए जाएंगे। इस नए टर्मिनल के 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

सूरत और गुजरात में हवाई संपर्क के विकास पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि 2014 से पहले, सूरत से केवल 36 साप्ताहिक उड़ानें थीं, जो आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 322 प्रतिशत बढ़कर 152 प्रति सप्ताह हो गई हैं। वर्तमान में, गुजरात में 10 हवाई अड्डे हैं और 2 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे धौलेरा और हीरासर क्रमशः 1305 करोड़ रुपये और 1405 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पाइपलाइन में हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035895.jpg

इस अवसर पर गुजरात सरकार में नागर विमानन, ग्रामीण विकास, श्रम और रोजगार मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत, गुजरात सरकार में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्कर्मा और गुजरात के सांसद श्री सी आर पाटिल, एमओसीए में संयुक्त सचिव असंगबा चुबा एओ और एमओसीए, एएआई, गुजरात सरकार और एयर एशिया के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एमएस/एआर/केपी/डीए


(Release ID: 1904060) Visitor Counter : 272
Read this release in: English , Urdu