रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तीसरी 25टी बीपी टग को कोलकाता स्थित मैसर्स टीटागढ़ वैगन्स प्राइवेट लिमिटेड के यार्ड 337 (अश्व) में लगाया गया

Posted On: 03 MAR 2023 4:52PM by PIB Delhi

डब्ल्यूपीएस (कोलकाता) के कैप्टन वीएस बावा के नेतृत्व में 3 मार्च, 2023 को तीसरी 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग (खींचने वाली नौका) को कोलकाता स्थित मैसर्स टीटागढ़ वैगन्स प्राइवेट लिमिटेड के यार्ड 337 (अश्व) में लगाया गया। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरणों/प्रणालियों के साथ यह टग रक्षा मंत्रालय की "मेक इन इंडिया" पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।

भारत सरकार की "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप छह 25 टन बोलार्ड पुल टग के निर्माण का अनुबंध कोलकाता स्थित मैसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के साथ किया गया है। इस टग का निर्माण 30 साल के सेवा काल के साथ किया जा रहा है। इनकी उपलब्धता नौसेना के पोतों और पनडुब्बियों को बर्थिंग व अन-बर्थिंग, टर्निंग और मैन्युवरिंग (युद्धाभ्यास) के लिए सीमित जल में सहायता प्रदान करके भारतीय नौसेना (आईएन) की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। इसके अलावा ये टग पोतों और लंगर में अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेगी और सीमित खोज व बचाव कार्यों के लिए सक्षम होगी।

Pics(1)(2)JN2F.jpg

 Pics(2)(1)BX1F.jpg

****

एमजी/एमएस/एआर/एचकेपी/डीए


(Release ID: 1904019) Visitor Counter : 325
Read this release in: English , Urdu