कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय ने आज एक और खदान की नीलामी की; एक अन्य खदान की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है


इन खदानों का संयुक्त कोयला भंडार 779 मिलियन टन है

प्रविष्टि तिथि: 02 MAR 2023 6:52PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। इन खदानों की फॉरवर्ड नीलामी 27.02.2023 को शुरू की गई है और ई-नीलामी के चौथे दिन, दो कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और दोनों कोयला खदानें एमएमडीआर कोयला खदानें थीं। इन  कोयला खदानों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

  • दोनों कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी गई खदानें हैं;
  • इन दो कोयला खदानों का कुल भूगर्भीय भंडार ~ 779 मिलियन टन है
  • इन कोयला खदानों का संचयी पीआरसी 5.48 एमटीपीए है

चौथे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:

क्र.सं

खदान का नाम

राज्य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडार (एमटी)

द्वारा प्रस्तुत अंतिम बोली

न्यूनतम निर्धारित मूल्य (%)

अंतिम प्रस्ताव (%)

1

अर्जुनी (पूर्वी भाग)

मध्य प्रदेश

1.36

106.124

ई-नीलामी जारी है।

2

गोंदबहेड़ा उझेनी

मध्य प्रदेश

4.12

672.870

एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

4.00%

7.00%

.*अर्जुनी (पूर्वी भाग) कोयला खदान के लिए, ई-नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी।

खनन शुरू होने पर इन कोयला खदानों से ~620 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होगा, जिसकी गणना इन कोयला खदानों [अर्जुनी (पूर्वी भाग) कोयला खदान को छोड़कर] के पीआरसी पर की गई है। ये खदानें ~ 822 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को आकर्षित करेंगी और इनसे ~ 7409 लोगों को रोजगार मिलेगा।

*****

एमजी/एमएस/एआर/आर/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1903762) आगंतुक पटल : 363
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu