रक्षा मंत्रालय
भारतीय वायु सेना एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग VIII में भाग लेगी
एलसीए तेजस के लिए भारत के बाहर पहला अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास
Posted On:
25 FEB 2023 7:22PM by PIB Delhi
एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग VIII में भाग लेने के लिए 110 वायु योद्धाओं वाली एक भारतीय वायु सेना की टुकड़ी संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयरबेस पर पहुंच गई है। वायुसेना पांच एलसीए तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर III विमानों के साथ भाग लेगी। यह पहला अवसर है जब एलसीए तेजस भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ान अभ्यास में भाग लेगा।
एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग एक बहुपक्षीय हवाई अभ्यास है जिसमें यूएई, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य और यूएसए की वायु सेनाएं भी भाग लेंगी।
यह अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च 2023 तक निर्धारित है। अभ्यास का उद्देश्य विविध लड़ाकू कार्यक्रमों में भाग लेना और विभिन्न वायु सेना के सर्वोत्तम अभ्यासों से सीखना है।
******
एमजी/एमएस/एआर/पीके/एजे
(Release ID: 1902457)
Visitor Counter : 653