भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने गेटवे वेलोसिटी होल्डिंग कॉर्प द्वारा वीजीपी होल्डिंग्स एलएलसी के जारी और बकाया शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत और एकमात्र नियंत्रण के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
22 FEB 2023 6:57PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गेटवे वेलोसिटी होल्डिंग कॉर्प द्वारा वीजीपी होल्डिंग्स एलएलसी के जारी और बकाया शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत और एकमात्र नियंत्रण के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
गेटवे वेलोसिटी होल्डिंग कॉर्प (गेटवे) एक नवगठित डेलावेयर, अमेरिकी निगम है। यह एक होल्डिंग कंपनी है और भारत या अन्य जगहों पर इसकी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। यह अरामको ओवरसीज कंपनी बी.वी. (एओसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो सऊदी अरब ऑयल कंपनी (सऊदी अरामको) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। सऊदी अरामको मुख्य रूप से हाइड्रोकार्बन पदार्थों की संभावना, खोज, ड्रिलिंग और निष्कर्षण का कार्य करती है और इन पदार्थों का प्रसंस्करण, निर्माण, शोधन और विपणन भी करती है। भारत में, यह मुख्य रूप से हाइड्रोकार्बन और डेरिवेटिव (पॉलीइथाइलीन, पॉलीप्रोपाइलीन, रेजिन, स्नेहक और बेस ऑयल सहित) के विपणन और बिक्री का कार्य करती है।
वीजीपी होल्डिंग्स एलएलसी (लक्ष्य), डेलावेयर के कानूनों के तहत निगमित एक सीमित देयता कंपनी है। पूर्व-समापन पुनर्गठन के बाद, वाल्वोलिन इंक (विक्रेता), अपने दो व्यावसायिक खंडों में से एक यानि ग्लोबल प्रोडक्ट्स बिजनेस को लक्ष्य में स्थानांतरित कर देगा। ग्लोबल प्रोडक्ट्स बिजनेस कई देशों में वैल्वोलाइन और अन्य ब्रांडेड व निजी लेबल के इंजन और ऑटोमोटिव निवारक रखरखाव उत्पाद बेचता है। लक्ष्य भारत में स्नेहक, शीतलक और ऐडब्लू (डीजल निकास द्रव) की बिक्री करता है।
सीसीआई ने प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है, जो विक्रेता से सऊदी अरामको (गेटवे और एओसी के माध्यम से) द्वारा लक्ष्य के जारी और बकाया शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत अधिग्रहण और एकमात्र नियंत्रण से संबंधित है। (प्रस्तावित संयोजन)
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।
*********
एमजी/एमएस/एआर/जेक
(Release ID: 1901528)
Visitor Counter : 262