रक्षा मंत्रालय

जापानी नौसेना के जहाजों का कोच्चि दौरा

Posted On: 16 FEB 2023 8:19PM by PIB Delhi

जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) के जहाजों उरगा और अवाजी ने दिनांक 14 -16 फरवरी 2023 को कोच्चि में पोर्ट कॉल किया । माइनस्वीपर डिवीजन वन के कमांडर कैप्टन नकई इची ने जेएस उरगा और जेएस अवाजी के कमांडिंग ऑफिसरों के साथ मिलकर स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण), दक्षिणी नौसेना कमान, कमोडोर उपल कुंडू से मुलाकात की और आपसी हित के मामलों पर चर्चा की । जहाज के चालक दल ने पेशेवर प्रशिक्षण स्कूलों और दक्षिणी नौसेना कमान के जहाज का दौरा किया । इस दौरे के दौरान उन्हें भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण कमान में की जाने वाली विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं और गतिविधियों से परिचित कराया गया । नौसेनाओं के बीच अंतर्संचालनीयता बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए जापानी जहाजों पर यात्रा और पेशेवर बातचीत आयोजित की गई ।

वर्तमान में जहाज बहरीन के रास्ते पर है । जापानी नौसेना के जहाजों की यात्रा ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix2(2)DPK6.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix4(5)PWTM.jpeg

*****

एमजी/एएम/एबी/एजे



(Release ID: 1900109) Visitor Counter : 220


Read this release in: English , Urdu