रक्षा मंत्रालय
एशियाई खेल ट्रायल्स और वाईएआई नौकायन चैंपियनशिप-2023 का मुंबई में समापन
Posted On:
14 FEB 2023 4:06PM by PIB Delhi
मुंबई के आर्मी यॉटिंग नोड ने गिरगांव चौपाटी में वाईएआई नौकायन चैंपियनशिप-2023 (7-13 फरवरी, 2023) की मेजबानी की। यह प्रतियोगिता सितंबर, 2023 में चीन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए तीसरा ट्रायल था। यह जूनियर और सीनियर, दोनों वर्गों के लिए एक रैंकिंग प्रतियोगिता थी।
पूरे हफ्ते चलने वाले इस आयोजन में देश भर के 16 विभिन्न क्लबों के 189 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देश में पहली बार फॉर्मूला काइट की शुरुआत हुई और प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस आयोजन में नावों की 14 श्रेणियां थीं। इनमें आईएलसीए 7, आईएलसीए 6, 49ईआर, 49ईआरएफएक्स, 470 (मिश्रित), एनएसीआरए 17 (मिश्रित), आरएस:एक्स (पुरुष व महिला), आईक्यू फॉयल (पुरुष व महिला), सीनियर श्रेणियों के लिए फॉर्मूला काइट (पुरुष व महिला) और जूनियर श्रेणियों के लिए आईएलसीए 4 (लड़के व लड़कियां) हैं। इनमें पूरे भारत के 12 विभिन्न प्रशिक्षण और नौकायन क्लबों से लगभग 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सभी नाविकों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाने वाले इस पूरे आयोजन में अलग-अलग परिस्थितियों को सुनिश्चित करने को लेकर मध्यम से तेज हवाओं के रूप में मौसम भी अनुकूल रहा। मुंबई के नागरिकों भी क्वीन्स नेकलेस के चारों तरफ और सीधे चौपाटी बीच (समद्र तट) से दिखाई देने वाले इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते थे।
आर्मी याटिंग नोड के नाविकों ने पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक जीतकर इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा और और लेजर, एनएसीआरए 17, आईक्यू फॉइल और आरएस-एक्स श्रेणियों में एशियाई खेलों- 2023 के लिए अपनी जगह पक्की करने की ओर कदम बढ़ाया। इनमें भाई-बहन विष्णु सरवनन और राम्या सरवनन शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम निम्नलिखित हैं:-
-
-
-
- आईएलसीए 4 लड़कियां
(i) स्वर्ण – नेहा ठाकुर (एनएसएस भोपाल)
(ii) रजत- पर्ल कोलवालकर (सीईएससी)
(iii) कांस्य- दिव्यांशी मिश्रा (एनएसएस भोपाल)
-
-
-
- आरएस:एक्स महिला
(i) स्वर्ण – एश्वर्य गणेश (टीएनएसए)
(ii) रजत – विद्यांशी मिश्रा (एनएसएस भोपाल)
-
-
-
- आईएलसीए 6
(i) स्वर्ण- नेथरा कुमानन (टीएनएसए)
(ii) रजत – रितिका डांगी (एनएसएस भोपाल)
(iii) कांस्य – कैप्टन सोनल गोयल (एवाईएन)
-
-
-
- आईक्यू फॉइल महिला
(i)स्वर्ण - कात्या कॉल्हो (जीवाईए)
-
-
-
- 49ईआर
(i) स्वर्ण – केसी गणपथि और वरुण ठाकर (टीएनएसए)
(ii) रजत - आनंद ठाकुर और सत्यम रंगड (आईएनडब्ल्यूटीसी एमबीआई)
(iii) कांस्य - प्रिंस नोबल और मन्नू फ्रांसिस (एवाईएन)
(i) स्वर्ण - हर्षिता तोमर और शीतल वर्मा (एनएसएस भोपाल)
- 7. 470 मिश्रित श्रेणी
- i) स्वर्ण- उमा चौहान (एनएसएस भोपाल) और सीएचएस रेड्डी (एवाईएन)
(ii) रजत- कोंगारा प्रीति (वाईसीएच) और सुधांशु शेखर (आईएनडब्ल्यूटीसी एमबीआई)
(iii) कांस्य- श्रद्धा वर्मा और आरके शर्मा (आईएनडब्ल्यूटीसी एमबीआई)
(i) स्वर्ण – चित्रेश तथा (टीएनएसए)
(ii) रजत – आशीष एस रॉय
(i) स्वर्ण - अद्वैत मेनन (आईएनडब्ल्यूटीसी मंडोवी)
(ii) रजत - एकलव्य बाथम (एनएसएस भोपाल)
(iii) कांस्य- अक्षत कुमार (एनएसएस भोपाल)
(i) स्वर्ण – हवलदार इबाद अली (एवाईएन)
(ii) रजत – एसईपी वेद पाठक (एवाईएन)
(iii) कांस्य – हवलदार मिथिलेश (ईएमईएसए)
(i) स्वर्ण – नायब सुबेदार जिरोम कुमार (एवाईएन)
(ii) रजत – डेने कोएल्हो (जीवाईए)
(iii) कांस्य – सौरभ कुमार (एवाईएन)
(i) स्वर्ण- डोईफोडे और राम्या सरवनन (एवाईएन)
- ii) रजत- एकता यादव (एनएसएस भोपाल) और कार्तिक (एवाईएन)
(iii) कांस्य- लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण प्रभाकर (आईएनडब्ल्यूटीसी एमबीआई) और जयलक्ष्मी
(i) स्वर्ण - सब विष्णु सरवनन (एवाईएन)
(ii) रजत - हवलदार मोहित सैनी (एवाईएन)
(iii) कांस्य - हवलदार जितेश (एवाईएन)
***
एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस
(Release ID: 1899196)