रक्षा मंत्रालय
ठाणे की मैसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में पहली एसीटीसीएम बार्ज नौका यार्ड 125 (एलएसएएम-15) का शुभारंभ
Posted On:
10 FEB 2023 5:39PM by PIB Delhi
गोला बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल (एसीटीसीएम) बार्ज नौका यार्ड 125 (एलएसएएम 15) का एडब्ल्यूपीएस (एमबीआई) कैप्टन प्रशांत सक्सेना द्वारा 10 फरवरी 2023 को ठाणे के मैसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में शुभारंभ किया गया। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख एवं सहायक उपकरणों/प्रणालियों के साथ यह छोटा जहाज रक्षा मंत्रालय की "मेक इन इंडिया" पहल का गौरवशाली युद्ध सहायक पोत है।
11 एसीटीसीएम छोटे जहाजों का निर्माण अनुबंध ठाणे के एक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ भारत सरकार की "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप संपन्न हुआ। इस नौका को 30 साल की सेवा अवधि के लक्ष्य के साथ बनाया जा रहा है। एसीटीसीएम नौकाओं की उपलब्धता भारतीय नौसेना के बड़े युद्धपोतों के लिए जेट्टी तथा बाहरी बंदरगाहों पर परिवहन, जहाज पर चढ़ाने और उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी।
********
एमजी/एएम/एनके/डीवी
(Release ID: 1898102)
Visitor Counter : 329