पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीपीएसी ने ऊर्जा क्षेत्र में डेटा और अनुसंधान में सहयोग को मजबूत करने के लिए आईईए के साथ आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 07 FEB 2023 5:56PM by PIB Delhi

 

  • पीपीएसी और आईईए के बीच साझेदारी ज्ञान का व्यापक रूप से आदान-प्रदान करने के लिए
  • बेहतर विश्लेषण और विवेचन के लिए व्यापक डेटासेट, रिपोर्ट, विश्लेषण उपलब्ध कराया जाएगा
  • ऊर्जा अवस्थांतर से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए आईईए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण और इंटर्नशिप आयोजित करने की योजना तैयार की गई है
  • तेल और गैस की मांग और आपूर्ति, वैश्विक तथा क्षेत्रीय तेल एवं गैस के बाजारों की वृद्धि और स्थिरता तथा वैकल्पिक ईंधन के आर्थिक लाभ पर संयुक्त रूप से अध्ययन किया जाएगा

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी), भारत सरकार के अंतर्गत पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने डेटा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए और वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता और संवहनीयता को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के साथ पेरिस स्थित मुख्यालय में एक आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी से ज्ञान का व्यापक आदान-प्रदान होगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवासन और शहरी मामलों के मंत्री, श्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में श्री पी. मनोज कुमार, पीपीएसी के महानिदेशक और डॉ. फतेह बिरोल, आईईए के कार्यकारी निदेशक ने बंगलौर में 06 से 08 फरवरी, 2023 तक आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह के अवसर पर इस आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए।

यह आशय पत्र पीपीएसी और आईईए के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग करने के लिए है, जैसा कि एसओआई में निर्दिष्ट है। इसके अलावा, बेहतर विश्लेषण और विवेचन करने के लिए व्यापक डेटासेट, रिपोर्ट, विश्लेषण उपलब्ध कराया जाएगा। ऊर्जा अवस्थांतर से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु आवश्यक कौशल सेट विकसित करने के लिए आईईए के विशेषज्ञों द्वारा ऊर्जा मॉडलिंग और सांख्यिकी के लिए पीपीएसी  और आईईए के अधिकारियों को प्रशिक्षण और इंटर्नशिप प्रदान करने की योजना तैयार की गई है।

दोनों पक्ष ऊर्जा बाजार, डेटा और सांख्यिकी, जैव ईंधन (बायोएथेनॉल और बायोडीजल) और संपीड़ित जैव-गैस (सीबीजी) और अन्य उभरते ईंधन के क्षेत्रों पर एसओआई के अंतर्गत सहयोग करने की इच्छा रखते हैं। यह वैश्विक तेल और गैस बाजारों तथा तेल और गैस क्षेत्रों के लिए प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा।

दोनों पक्ष तेल और गैस की मांग और आपूर्ति, वैश्विक और क्षेत्रीय तेल और गैस बाजारों की वृद्धि और स्थिरता और वैकल्पिक ईंधन के आर्थिक लाभ पर संयुक्त रूप से अध्ययन करेंगे। दोनों पक्षों ने सहयोग के विशिष्ट क्षेत्रों में कार्य समूहों का गठन करने का भी प्रस्ताव रखा है।

***

एमजी/एएम/एके/एसएस


(Release ID: 1897113)
Read this release in: English , Punjabi