विद्युत मंत्रालय

एनटीपीसी ने बेंगलुरु में नर्चर नेचर प्रदर्शनी में भारतीय विद्युत क्षेत्र के सतत संक्रमण को दर्शाया

Posted On: 30 JAN 2023 8:29PM by PIB Delhi
  • प्रदर्शनी में भारतीय विद्युत क्षेत्र के निर्माण में एनटीपीसी की शानदार यात्रा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की दिशा में इसके परिवर्तन को दर्शाया गया है ।
  • प्रौद्योगिकी के साथ रचनात्मकता का संयोजन करते हुए, एनटीपीसी स्टॉल ने पैनलों, कॉर्पोरेट फिल्मों, जेस्चर-फ्लिपबुक, गेम्स, ब्रोशर आदि के माध्यम से अपनी विभिन्न टिकाऊ पहलों को प्रदर्शित किया ।
  • प्रदर्शनी दिनांक 29 से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही है ।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002QEIA.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003G81D.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004LG1U.jpg

विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री आलोक कुमार ने बेंगलुरु में एनटीपीसी के स्टॉल का दौरा किया

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0051B6J.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006CIFZ.jpg

श्री एस.एन. सहाय, महानिदेशक, पावर फाउंडेशन ने एनटीपीसी स्टॉल का उद्घाटन किया

जी20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत एनटीपीसी लिमिटेड दिनांक 29 से 31 जनवरी, 2023 तक बेंगलुरू में आयोजित होने वाली नेचर नर्चर प्रदर्शनी में भाग लेकर हरित ऊर्जा की दिशा में अपने सतत परिवर्तन को प्रदर्शित कर रही है ।

विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री आलोक कुमार ने दिनांक 30 जनवरी को एनटीपीसी स्टॉल का दौरा किया और अभिनव प्रतिष्ठानों की सराहना की। इससे पहले एनटीपीसी स्टॉल का उद्घाटन दिनांक 29 जनवरी को श्री एस.एन. सहाय, महानिदेशक, पावर फाउंडेशन और श्री विवेक देवांगन, आईएएस, सीएमडी, आरईसी ने किया। श्री हरजीत सिंह, सीजीएम (सीसी), एनटीपीसी ने एनटीपीसी स्टॉल पर गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

प्रदर्शनी में भारतीय विद्युत क्षेत्र के निर्माण में एनटीपीसी की शानदार यात्रा और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की दिशा में इसके संक्रमण को दर्शाया गया है। इंटरएक्टिव इंस्टॉलेशन ने आगंतुकों को बांधे रखा और सभी ने इसकी बहुत सराहना की।

भारत भर में विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से एनटीपीसी की परिवर्तन यात्रा को प्रदर्शित करने वाला एक होलोग्राम प्रक्षेपण एवं 1975 में अपनी स्थापना के बाद से एनटीपीसी के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करने वाली एक टाइमलाइन वॉल स्टाल का मुख्य आकर्षण है।

प्रदर्शनी में उपस्थित सभी लोगों के लिए 'पावर रन गेम' भीड़ खींचने वाली गतिविधि बन गया। इंटरएक्टिव गेम में बच्चों और बड़ों को समान रूप से प्रतिस्पर्धा करते देखा गया। इस खेल के विजेताओं को एनटीपीसी सेफ्टी मैस्कॉट 'कवच' के बॉबलहेड से सम्मानित किया गया।

स्टॉल को संवादात्मक बनाने के लिए, लोगों को अपने दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कैटापुल्ट प्लेज वॉल भी स्थापित की गई है।

प्रौद्योगिकी के साथ रचनात्मकता का संयोजन करते हुए, एनटीपीसी स्टॉल ने पैनलों, कॉर्पोरेट फिल्मों, जेस्चर-फ्लिपबुक, गेम्स, ब्रोशर आदि के माध्यम से अपनी विभिन्न टिकाऊ पहलों को प्रदर्शित किया।

प्रदर्शनी दिनांक 29 से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही है।

***

एमजी/एएम/एबी/डीके-



(Release ID: 1895103) Visitor Counter : 90


Read this release in: English , Urdu