जनजातीय कार्य मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण में छात्रों के साथ बातचीत की


देश भर में स्थित लगभग 400 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा पे चर्चा सत्र में भाग लिया

भारत ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के मंत्र के आधार पर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत है: श्री अर्जुन मुंडा

Posted On: 27 JAN 2023 8:59PM by PIB Delhi

मुख्य बातें

  • 150 देशों के 38 लाख से अधिक स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा पे चर्चा के छठे सत्र में उत्साह के साथ भाग लिया
  • प्रतिभागियों ने परिवार के दबाव, तनाव का प्रबंधन, अनुचित साधनों की रोकथाम, स्वस्थ एवं फिट कैसे रहें से लेकर करियर के चयन आदि जैसे विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से 20 लाख से अधिक प्रश्न पूछे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण में आगामी परीक्षाओं के बारे में छात्रों के साथ बातचीत की। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के साथ आत्मीय बातचीत की।

पिछले कई वर्षों से, प्रधानमंत्री द्वारा विकसित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम एक बड़े आंदोलन के रूप में उभरा है। परीक्षा योद्धा, जिसमें देश भर तथा विदेश से छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल हैं, परीक्षा के तनाव से कैसे निपटें और जीवन को एक उत्सव के रूप में कैसे मनाएं जैसे विभिन्न विषयों पर उत्साहपूर्वक उनके साथ बातचीत करते हैं।

IMG_256

IMG_256IMG_256

IMG_256IMG_256

IMG_256

प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए जिन 38.80 लाख छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन किया गया था, उन्हें विभिन्न विषयों और मुद्दों पर एक ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के जरिए चुना गया था। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर 2022 से लेकर 30 दिसंबर 2022 के दौरान मायगव प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित की गई थी और प्रतिभागियों को एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वारियर्स पुस्‍तक और एक प्रमाण-पत्र शामिल था।

IMG_256IMG_256

IMG_256IMG_256

IMG_256

परीक्षा पे चर्चा के इस संस्करण में परिवार का दबाव, तनाव का प्रबंधन, अनुचित साधनों की रोकथाम,  स्वस्थ एवं फिट कैसे रहें से लेकर करियर का चयन आदि जैसे विभिन्न विषयों पर 20 लाख प्रश्न प्राप्त हुए थे।

पीपीसी प्लेटफॉर्म ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र को लागू करके परीक्षा से संबंधित प्रश्नों और शंकाओं को हल करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान माता-पिता के दबाव से लेकर समाज में छात्रों के आचरण, सोशल मीडिया की वजह से पैदा होने वाले भटकाव से बचने के लिए टिप्स लेने, विभिन्न भाषाओं को सीखने जैसे परीक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने बिना किसी लिंग भेद के सभी के लिए शिक्षा के महत्व और व्यापक एनईपी 2020 को जानने के महत्व पर भी जोर दिया, जो शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित करेगा और सीखने के नए अवसर प्रदान करेगा।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एडुमिनोफइंडिया, नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया, पीआईबी इंडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगव इंडिया, डीडी न्यूज, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा के यूट्यूब चैनलों सहित दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया), रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया पर किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को करोड़ों छात्रों ने देखा।

देश भर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) द्वारा अपने स्कूल परिसरों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। देश भर के लगभग 400 ईएमआरएस स्कूलों के छात्रों और शिक्षक समुदाय के सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया और प्रधानमंत्री की ज्ञान भरी बातों का पालन करने और तनाव एवं चिंता मुक्त तरीके से परीक्षा में शामिल होने का संकल्प लिया। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों के साथ साझा की गई अंतर्दृष्टि और सलाह से लाभ उठाने के लिए इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

इस अवसर पर, माननीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ की अपनी अनूठी पहल के जरिए आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत स्थापित की है। उनके सक्षम मार्गदर्शन, विजन और मजबूत नेतृत्व में भारत ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के मंत्र के आधार पर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुझे आशा है कि आज आयोजित परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण में, हमारे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), आश्रम स्कूल और छात्रवृत्ति का लाभ उठाने वाले मैट्रिक-पूर्व एवं बाद की कक्षा के लाखों छात्रों ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया होगा। मुझे विश्वास है कि हमारे देश के छात्र अब परीक्षाओं से नहीं डरेंगे और अपने समृद्ध भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। मैं अपने प्रिय छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

यह आयोजन एक मूल्यवान एवं ज्ञानवर्धक अनुभव रहा है और काफी हद तक परीक्षा से जुड़े तनाव एवं दबाव को कम करने में मदद करेगा।

लिंक:

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618833496822403072?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618837038702432256?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618858837418860544?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618860973976326144?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618861832307097600?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618863927399706624?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618864386726318080?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618866995151384577?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618867518197878784?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618868320467558400?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618870129315684357?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618873607224201217?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618899555755655169?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618906526558859265?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618912646719496193?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

https://twitter.com/TribalAffairsIn/status/1618931446537940992?s=20&t=7nm_HTT-Bn8Y5Tg3JgV0eA

********

एमजी / एएम /आर /वाईबी



(Release ID: 1894274) Visitor Counter : 209


Read this release in: English , Urdu