रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गणतंत्र दिवस-2023 पर भारतीय नौसेना कर्मियों को विशिष्ट सेवा और वीरता पुरस्कार

Posted On: 25 JAN 2023 7:54PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति ने 26 जनवरी 2023 के अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर विशिष्ट सेवा और वीरता पुरस्कारों के साथ भारतीय नौसेना कर्मियों को पुरस्कारों को मंजूरी दी हैः

परम विशिष्ट सेवा मेडल

1. वी एडीएम रवींद्र भर्तृहरि पंडित, एवीएसएम।

2. वी एडीएम बिस्वजीत दासगुप्ता, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम।

3. वी एडीएम मकरंद अरविंद हम्पिहोली, एवीएसएम, एनएम।

अति विशिष्ट सेवा मेडल

1. वी एडीएम दीपक कपूर।

2. वी एडीएम अधीर अरोड़ा, एनएम।

3. आर एडीएम अरविंदन कट्टेरी पुलियाकोडे, वीएसएम।

4. आर एडीएम संजय साधु, एनएम।

5. आर एडीएम समीर सक्सेना, एनएम।

6. आर एडीएम धीरेन विग, वीएसएम (सेवानिवृत्त) 

  1. सर्ज आर एडीएम सीएस नायडू, वीएसएम (सेवानिवृत्त)

नौ सेना मेडल (वीरता)

1. सीडीआर निशांत सिंह (मरणोपरांत)।

बार टू नौ सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण)

1. एलटी सीडीआर शशांक तिवारी, एनएम (मरणोपरांत)।

  1. हरिओम शौकीन, एमसीपीओ II (जीडब्ल्यू), एनएम (मरणोपरांत)।

नौ सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण)

1. सर्ज आर एडीएम शंकर नारायण, वीएसएम।

2. सीएमडीई पंकज शर्मा।

3. सीएमडीई अनीश एमजे नायर।

  1. सीएमडीई शांतुन झा।
  2. सीएमडीई वी गणपति।
  3. सीएमडीई इफ्तिखार आलम।
  4. कैप्टन सौरभ ठाकुर।
  5. कैप्टन बी वासु धीरज।
  6. लेफ्टिनेंट सीडीआर रजनीकांत यादव (मरणोपरांत)।

10. लेफ्टिनेंट सीडीआर योगेश तिवारी (मरणोपरांत)।

  1. लेफ्टिनेंट सीडीआर अनंत कुकरेती (मरणोपरांत)।

विशिष्ट सेवा मेडल

  1. आर एडीएम एस गंटयेट।
  2. सीएमडीई कारी मुरलीधर।
  3. सीएमडीई हेमंत पदबिदरी।
  4. सीएमडीई वीरप्पा बी बेल्लारी।
  5. सीएमडीई नीरज उदय।
  6. सीएमडीई नादुविल पिशारोम प्रदीप।
  7. सीएमडीई मुकुल माधव सुरंगे।
  8. सीएमडीई प्रशांत दत्तात्रेय सिद्धाय।
  9. सीएमडीई मानव सहगल।
  10. कैप्टन पार्थ उमाकांत भट्ट।
  11. कैप्टन कार्तिक मूर्ति।
  12. कैप्टन सैमुअल मामेन अब्राहम।
  13. कैप्टन गौरव मल्होत्रा।
  14. कैप्टन गौरव मेहता।
  15. कैप्टन (टीएस) सुनील दत्त डोगरा।
  16. महावीर प्रसाद एमसीपीओ I (यूडब्ल्यू)।

______________________________________________________________

एमजी/एएम/एसके


(Release ID: 1893870) Visitor Counter : 442


Read this release in: English , Urdu