निर्वाचन आयोग

महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव - मतदान की तारीख में परिवर्तन

Posted On: 25 JAN 2023 5:14PM by PIB Delhi

भारत निर्वाचन आयोग ने अपने प्रेस नोट संख्या ईसीआई/पीएन/2/2023 दिनांक 18.01.2023 द्वारा अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के विधानसभा क्षेत्रों और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी, जिसमें मतदान की तारीख 27.02.2023 (सोमवार) तय की गई है और मतगणना की तिथि 02.03.2023 (गुरुवार) है।

2. इसके बाद पुणे, महाराष्ट्र के जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा की एचएससी परीक्षा और स्नातक डिग्री परीक्षा की तारीखों के साथ चुनाव की तिथि के टकराने की सूचना दी है, जहां उपचुनाव हो रहे हैं।  

3. इसके परिणामस्वरूप आयोग ने पूरे मामले, जमीनी स्थिति और इस मामले के अन्य सभी संबंधित पहलुओं पर विचार करने के बाद महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्रों 205-चिंचवाड़ और 215-कस्बा पेठ के उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख को संशोधित करने का निर्णय लिया है। मतदान का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है:

राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि

नामांकन की अंतिम तिथि

नामांकन पत्रों की जांच की तिथि

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

मतदान की तिथि

31.01.2023

 (मंगलवार)

07.02.2023

 (मंगलवार)

08.02.2023

 (बुधवार)

10.02.2023

 (शुक्रवार)

26.02.2023

 (रविवार)

मतगणना 02.03.2023 (गुरुवार) को होगी

तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा: 04.03.2023 (शनिवार)  

***

एमजी/एएम/आरआरएस ...



(Release ID: 1893791) Visitor Counter : 219


Read this release in: English , Urdu , Marathi