शिक्षा मंत्रालय

तमिल व्यापार प्रतिनिधिमंडल का 5वां जत्था 'काशी तमिल संगमम' में भाग लेने वाराणसी पहुंचा


काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अभिभूत हुए दर्शनार्थी

Posted On: 29 NOV 2022 8:41PM by PIB Delhi

महीने भर चलने वाले 'काशी तमिल संगम' में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से व्यापार प्रतिनिधिमंडल का 5वां जत्था वाराणसी पहुंचा। 216 लोगों के प्रतिनिधिमंडल का कल देर रात वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। मेहमान स्वागत के बीच आनंदित नजर आए।

प्रतिनिधिमंडल में तमिलनाडु के लोगों के अलावा पुडुचेरी और आसपास के अन्य इलाकों के लोग भी थे। काशी विश्वनाथ पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया।

दर्शन के बाद अतिथियों को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया और 'मां अन्नपूर्णा रसोई' में भोजन कराया गया। बाद में उन्होंने बनारस के अन्य विरासत स्थलों और मंदिर क्षेत्र और आसपास के बाजारों का भी दौरा किया।

अपने दौरे के कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में व्यापारिक प्रतिनिधि बाद में दोपहर में एक क्रूज पर 'संत रविदास घाट' भी जाएंगे और 'गंगा आरती' में भाग लेंगे और इसके बाद अन्य आसपास के घाटों की यात्रा करेंगे।

शाम को वे गंगा आरती देखने के बाद बीएचयू एम्फीथिएटर में मेहमानों और स्थानीय आगंतुकों के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

******

एमजी/एएम/वीएस



(Release ID: 1893720) Visitor Counter : 86


Read this release in: English , Urdu