इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक के दावणगेरे में एसटीपीआई में डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री का विजन यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक युवा भारतीय को भारत के जीवंत स्टार्टअप और नवाचार पारितंत्र में भाग लेने का अवसर मिले: श्री राजीव चंद्रशेखर
Posted On:
25 NOV 2022 5:49PM by PIB Delhi
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज कर्नाटक के दावणगेरे में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) केंद्र में एक डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब का उद्घाटन किया।
श्री राजीव चंद्रशेखर डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब का उद्घाटन करते हुए
श्री राजीव चंद्रशेखर ने डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब का उद्घाटन करते हुए कहा, “एसटीपीआई, दावणगेरे जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए नौकरियों और उद्यमिता के नए अवसरों की शुरूआत करेगा। यह सुनिश्चित करना हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि प्रत्येक युवा भारतीय को सरकार द्वारा की गई इंडिया टेकेड पहल में भाग लेने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि सरकार का जोर नए शहरों में आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम उद्योग के विकास पर है और यह महानगरीय केंद्रों तक सीमित नहीं होना चाहिए।
यह देश का 63वां और कर्नाटक का पांचवां एसटीपीआई केंद्र है।
यह कहते हुए कि भारत में 80,000 से अधिक स्टार्टअप और 107 से अधिक यूनिकॉर्न के साथ सबसे तेजी से बढ़ती नवाचार प्रणाली है, मंत्री ने कहा कि दुनिया आज भारत को आदर और सम्मान के साथ देखती है। “हमने जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है, जो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है और जीपीएआई भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक अंतर्राष्ट्रीय पहल है। यह सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जिसने ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है, जिसने 83 बिलियन डॉलर का अब तक का सबसे अधिक एफडीआई प्राप्त किया है।''
उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग
श्री बी ए बसवराज, जिला प्रभारी मंत्री, दावणगेरे, श्री जी एम सिद्धेश्वर, संसद सदस्य, दावणगेरे, श्री अरविंद कुमार, महानिदेशक, एसटीपीआई और अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे।
राज्य सरकार ने इस एसटीपीआई केंद्र की स्थापना के लिए कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (केएसओयू) क्षेत्रीय केंद्र, दावणगेरे में 10,000 वर्ग फुट निर्मित स्थान प्रदान किया है।
अन्य सुविधाओं के अलावा, केंद्र में प्लग-एन-प्ले 102 सीट वाला इन्क्यूबेशन केंद्र, नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर (एनओसी), 16 सीट वाला सम्मेलन कक्ष और 32 सीट वाला कैफेटेरिया स्थित हैं और हाई-स्पीड डेटा संचार सुविधाएं और सॉफ्टवेयर और सेवाओं के निर्यात के लिए आवश्यक अन्य सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
***
एमजी/एएम/केसीवी/वाईबी
(Release ID: 1893641)
Visitor Counter : 142