पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमएनएच और बांदीपुर टाइगर रिजर्व द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के लिए बांदीपुर युवा मित्र शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा  

Posted On: 20 JAN 2023 5:25PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएच), जो कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली का एक अधीनस्थ कार्यालय है, ने ‘बांदीपुर युवा मित्र’ नामक एक शैक्षणिक कार्यक्रम के माध्यम से बांदीपुर टाइगर रिजर्व और क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, मैसूर के स्कूली बच्चों के लिए संयुक्त रूप से शैक्षणिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व और कर्नाटक वन विभाग के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सुश्री नाज रिजवी, निदेशक, एनएमएनएच और डॉ. रमेश कुमार पी. आईएफएस, निदेशक, प्रोजेक्ट टाइगर, बांदीपुर ने आरएमएनएच, मैसूर के अधिकारियों की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/डीके- 


(Release ID: 1892614) Visitor Counter : 375
Read this release in: English , Urdu