श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्‍द्र यादव ने राजस्थान के अलवर जिले में ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया


क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से अलवर और पड़ोसी भरतपुर और धौलपुर जिलों के लगभग 2 लाख श्रमिकों, 12,000 प्रतिष्ठानों और 8500 पेंशनभोगियों को लाभ

नागरिकों को उनके द्वार पर शासन और कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना के अनुरूप नए क्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण: श्री भूपेन्द्र यादव

Posted On: 13 JAN 2023 6:02PM by PIB Delhi

केन्द्रीय श्रम और रोजगार, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने आज राजस्थान के अलवर जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस क्षेत्रीय कार्यालय के खुलने से अलवर और पड़ोसी भरतपुर और धौलपुर जिलों के लगभग 2 लाख कर्मचारी, 12,000 प्रतिष्ठान और 8500 पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। क्षेत्रीय कार्यालय की सेवा लेने वाले प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी, खुशखेड़ा, टपुकड़ा, करौली, नीमराना, बहरोड़, घीलोत, खैरथल हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZTX3.jpg

इस अवसर पर, श्री भूपेन्द्र यादव ने पिछले 70 वर्षों में श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में ईपीएफओ द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002X8X8.jpg

श्री यादव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री की सुशासन की परिकल्‍पना में नागरिकों को उनके दरवाजे पर शासन और कल्याणकारी सेवाएं प्रदान करने पर विचार किया गया है। प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना के अनुरूप, अलवर में ईपीएफओ के जिला कार्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय में अपग्रेड करने से अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों के कर्मचारी और नियोक्ता ईपीएफओ सेवाओं का पूर्ण पैमाने पर अपने घर पर लाभ उठाने में सक्षम होंगे।

श्रम सचिव सुश्री आरती आहूजा ने कहा कि ईपीएफओ 6.4 करोड़ से अधिक सदस्यों और उनके परिवारों की गाढ़ी कमाई का संरक्षक है, जो कमजोर क्षणों में इस सामूहिक कोष का सहारा लेते हैं, जो संगठन की एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस आकांक्षा और सदस्यों की जरूरतों ने ईपीएफओ की कल्‍पना को नया करने और अनेक पहलों की एक श्रृंखला शुरू करने के लिए प्रेरित किया है ताकि सामाजिक सुरक्षा 24x7 उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ एक नवाचार संचालित सामाजिक सुरक्षा संगठन है जिसका उद्देश्य सार्वभौमिक कवरेज का विस्तार करना है और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने हितधारकों को निर्बाध (निर्बाध और बिना रूके) सेवा वितरण सुनिश्चित करना है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003JCN8.jpg

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्रीमती नीलम शमी राव ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से ईपीएफओ श्रमिकों के हितों की रक्षा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है और उसने सुनिश्चित किया है कि उनके सामाजिक सुरक्षा अधिकार बरकरार रहें। अपने बड़े क्षेत्रीय कार्यालयों के कामकाज और कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए ईपीएफओ अपने मौजूदा कार्यालयों से नए क्षेत्रीय कार्यालय बनाकर अपने काम का बोझ प्रबंध करने योग्‍य स्तरों तक लाने की योजना बना रहा है। ईपीएफओ के बड़े कार्यालयों के युक्तिकरण की दिशा में पहले कदम के रूप में, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर को दो क्षेत्रीय कार्यालयों, अर्थात् क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर और क्षेत्रीय कार्यालय, अलवर में विभाजित किया गया है। नए क्षेत्रीय कार्यालयों के निर्माण से ईपीएफओ की अपने हितधारकों तक पहुंच बढ़ेगी और यह सुशासन प्राप्त करने की दिशा में एक प्रयास है।

अलवर का क्षेत्रीय कार्यालय अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों के औद्योगिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों के कार्य करेगा। इससे पहले उपरोक्त तीन जिलों के कामगारों को अपने ईपीएफ संबंधी कार्य के लिए 150 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर की लंबी यात्रा करनी पड़ती थी क्‍योंकि जिला कार्यालय, अलवर में सीमित कार्य होने के कारण उनकी समस्‍या का समाधान नहीं हो पाता था। अलवर में जिला कार्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय में अपग्रेड करने के बाद, ये कामगार अलवर में दावा निपटान सहित हर तरह की सेवाओं का आनंद ले सकेंगे, जिससे उनकी जयपुर यात्रा की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और ईपीएफओ अपने हितधारकों के करीब आ जाएगा।

उद्घाटन के दौरान सांसद (अलवर), श्री महंत बालकनाथ, सांसद (करौली-धौलपुर), डॉ. मनोज राजोरिया, विधायक अलवर (शहरी) श्री संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

***

एमजी/एएम/केपी/डीए


(Release ID: 1891115) Visitor Counter : 376


Read this release in: English , Urdu