विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

भारतीय विज्ञान कांग्रेस में उभरती और सामरिक प्रौद्योगिकियों पर सेमिनार आयोजित किया गया

Posted On: 06 JAN 2023 7:06PM by PIB Delhi

राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में संचालित भारतीय विज्ञान कांग्रेस के तहत गुरुवार, 5 जनवरी, 2023 को डॉ. ए.के. डोरले सभागार में 'उभरती हुई और रणनीतिक प्रौद्योगिकी' की विषयवस्तु पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता श्रीहरि बाबू श्रीवास्तव ने की।

इस संगोष्ठी के दौरान पी शिव प्रसाद ने 'असममित (एसमेट्रिक) प्रौद्योगिकी' पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने समझाया कि कैसे ये प्रौद्योगिकियां लागत प्रभावी, जटिल और विघटनकारी हैं। उन्होंने विघटन की विभिन्न रणनीतियों जैसे कि सामाजिक-आर्थिक, भू-राजनीतिक, सैन्य और अन्य का उल्लेख किया।

वहीं, अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के प्रोफेसर आर.पी. सिंह ने 'क्वांटम प्रौद्योगिकी और फोटोनिक्स: अनुप्रयोग उन्मुख अनुसंधान' पर बात की। इस प्रस्तुति के दौरान क्वांटम कंप्यूटिंग और संवेदीकरण (सेंसिंग) के हालिया विकास और कार्यान्वयन के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा क्यूबिट्स व उनके महत्व और उनसे जुड़ी आगामी वैश्विक घटनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने 'साइबर-फिजिकल प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' की विषयवस्तु पर अपनी प्रस्तुति दी।

वहीं, प्रोफेसर रोहन पॉल ने संज्ञानात्मक प्रौद्योगिकियां और स्वायत्त प्रणाली: उभरते हुए मार्ग' पर अपना शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि वास्तव में संज्ञानात्मक स्वायत्त प्रणालियां और रोबोट व मानव टीमिंग का उभरता हुआ युग क्या हैं। उन्होंने आगे प्रारूप व उदाहरणों के माध्यम से संज्ञानात्मक क्षमताओं और तकनीकों की जरूरत को समझाया।

इस सत्र का समापन विशिष्ट वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

***

एमजी/एएम/एचकेपी/डीके-



(Release ID: 1889345) Visitor Counter : 158


Read this release in: English , Urdu , Marathi