रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की 134वीं बैठक आयोजित की गई

प्रविष्टि तिथि: 05 JAN 2023 7:09PM by PIB Delhi

4 जनवरी, 2023 को वाराणसी में भारतीय तट रक्षक बल के महानिदेशक वीएस पठानिया की अध्यक्षता में अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की 134 वीं बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की तैयारी और प्रभावशीलता की समीक्षा की।

श्री पठानिया ने इस बैठक को संबोधित किया। उन्होंने देश में अपतटीय ऊर्जा प्रतिष्ठानों और उनकी सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। महानिदेशक ने कहा कि विरोधी ताकतों द्वारा हमले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। श्री पठानिया ने अपतटीय सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और हर समय इसके लिए सख्त उपाय करने को लेकर तैयार रहने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने इस बारे में सावधान किया कि एक मंच के रूप में ओएससीसी अपतटीय सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाले किसी भी कारक की उपेक्षा नहीं कर सकता है और सभी हितधारकों को समन्वित व ठोस प्रयासों के साथ तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।

***************

एमजी/एएम/एचकेपी


(रिलीज़ आईडी: 1889041) आगंतुक पटल : 422
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu