वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नेशनल सिंगल विंडो सिस्‍टम पोर्टल पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों से स्वीकृति के लिए 75 हजार से अधिक आवेदनों को मंजूरी दी गई है


एनएसडब्ल्यूएस की शुरुआत के बाद से 157 देशों के 4,20,000 से अधिक यूनिक आगंतुकों ने इसका उपयोग किया है

एनएसडब्ल्यूएस पर वाहन स्क्रैपिंग नीति, भारतीय फुटवियर और चमड़ा विकास नीति (आईएफएलडीपी), चीनी और इथेनॉल नीति सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं को जगह दी गई है

Posted On: 05 JAN 2023 5:51PM by PIB Delhi

विभिन्न केंद्रीय और राज्य/केंद्रशासित राज्यों की मंजूरी के लिए नेशनल सिंगल विंडो सिस्‍टम (एनएसडब्ल्यूएस) पोर्टल ने आज 75 हजार स्वीकृतियों की संख्या को पार कर एक नई उपलब्धि प्राप्त की है।

एनएसडब्ल्यूएस को शुरू किए जाने के बाद से अब तक इसे 157 देशों से 4,20,000 यूनिक आगंतुकों ने इसका उपयोग किया है। वहीं, 1,50,000 से अधिक निवेशकों ने एनएसडब्ल्यूएस के केवाईए (अपनी स्वीकृति की स्थिति जानें) मॉड्यूल का उपयोग किया है, जिससे वे अपने विशिष्ट व्यावसायिक मामलों के लिए आवश्यक स्वीकृतियों की सूची की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस पोर्टल पर प्राप्त 1,23,000 से अधिक आवेदनों में से कुल 75,599 को मंजूरी प्रदान की गई है।

इनमें एनएसडब्ल्यूएस के माध्यम से वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 57,850 और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने 17,150 से अधिक स्वीकृतियों को मंजूरी दी है। एनएसडब्ल्यूएस विभिन्न मंत्रालयों/विभागों से सभी जी2बी मंजूरी के लिए आवेदन करने के साथ-साथ एकल निवेशक प्रोफाइल के आधार पर विभिन्न स्वीकृतियों में ऑटो-पॉप्युलेटिंग फॉर्म फील्ड के जरिए कार्य के दोहराव को समाप्त करने के लिए एक एकल इंटरफेस प्रदान कर रही है।

इसके अलावा एनएसडब्ल्यूएस ने विभिन्न सरकारी योजनाओं को भी जगह दी है। इनमें वाहन स्क्रैपिंग नीति, भारतीय फुटवियर और चमड़ा विकास नीति (आईएफएलडीपी), चीनी व इथेनॉल नीति और पीएलआई योजनाओं के तहत उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल पर राष्ट्रीय कार्यक्रम शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत एनएसडब्ल्यूएस ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के आईएफएलडीपी एप्लीकेशनों के लिए आवेदन करने में 400 से अधिक निवेशकों को सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा 25 निवेशकों ने पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) एप्लीकेशनों और 19 निवेशकों ने स्वचालित परीक्षण स्टेशनों (एटीएस) एप्लीकेशनों के लिए आवेदन किया है। वहीं, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की चीनी और इथेनॉल योजना के तहत 2,000 से अधिक निवेशकों ने विभिन्न पंजीकरणों के लिए आवेदन किया है।

नेशनल सिंगल विंडो सिस्‍टम के ढांचे के निर्माण के संबंध में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 5 दिसंबर, 2022 को सभी राज्यों और मंत्रालयों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सभी हितधारकों से पूरे इकोसिस्टम को और अधिक प्रभावशील बनाने के लिए सुझाव की मांग की गई थी। यह पोर्टल प्रयोक्ता/उद्योग से प्राप्त फीडबैक के आधार पर और अधिक अनुमोदनों व लाइसेंसों को जगह देने के लिए निरंतर काम करेगा।

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने लोगों के लिए 22 सितंबर, 2021 को प्रारंभिक रूप से राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली को शुरू किया था। वर्तमान में इस पोर्टल पर निवेशक 27 केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और 19 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल की परिकल्पना निवेशकों के लिए निवेश से संबंधित सभी विनियामक मंजूरी और सेवाओं के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में की गई है।

एनएसडब्ल्यूएस पहल विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एक साथ आने के संबंध में 'संपूर्ण सरकार' के दृष्टिकोण का एक प्रतीक है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ एकल पोर्टल पर निवेशकों से संबंधित स्वीकृति की सुविधा प्रदान करना व व्यापार करने में सुगमता को तेजी से आगे बढ़ाना है।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/डीवी


(Release ID: 1889036) Visitor Counter : 336


Read this release in: English , Urdu , Marathi