वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने लिखित अधिसूचनाओं का आदान-प्रदान किया; इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए 29 दिसंबर 2022 से लागू होगा


ईसीटीए पहले से ही घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत बनाएगा, भारत और ऑस्ट्रेलिया में महत्वपूर्ण नौकरियों का सृजन करेगा, बाजार पहुंच बढ़ाएगा और निवेश को बढ़ावा देगा

ईसीटीए के तहत ऑस्ट्रेलिया द्वारा 100 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर शुल्कों को समाप्त कर दिया जाएगा

ईसीटीए के तहत भारत में अतिरिक्त 10 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी

भारतीय योग शिक्षकों और रसोइयों (शेफ) को वार्षिक वीजा कोटा का लाभ मिलेगा

अध्ययन के बाद कार्य वीजा से 1 लाख से अधिक भारतीय छात्र लाभान्वित होंगे

Posted On: 30 NOV 2022 7:51PM by PIB Delhi

2 अप्रैल 2022 को भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए) पर हस्ताक्षर करने के बाद और आंतरिक कानूनी प्रक्रियाओं सहित सत्यापन प्रक्रियाओं और आवश्यक घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने लिखित अधिसूचनाओं का आदान-प्रदान किया। इस समझौते के अनुच्छेद 14.7 के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया में लिखित अधिसूचना के इस आदान-प्रदान के 30 दिन बाद यह समझौता लागू होगा। तदनुसार, यह समझौता 29 दिसंबर 2022 से लागू होगा।

 

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए और इसके प्रावधान जो सभी संबंधित हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद तैयार किये गए हैं, दोनों देशों के बीच पहले से ही गहरे, घनिष्ठ और रणनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनायेंगे और वस्तुओं और सेवाओं में द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि करने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेंगे, जीवन स्तर को बेहतर बनायेंगे तथा दोनों देशों के लोगों के आम कल्याण में सुधार लायेंगे।

दोनों पक्षों के उद्योग, व्यवसाय, छात्र, पेशेवर इस समझौते से सृजित होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं। यह समझौता दोनों लोकतंत्र देशों के बीच लोगों में परस्पर संबंधों को भी बढ़ावा देगा। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया द्वारा 100 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर शुल्कों को समाप्त कर दिया जाएगा। इस समझौते से यह उम्मीद है कि 5 वर्षों में कुल द्विपक्षीय व्यापार जो वर्तमान में 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, बढ़कर 45-50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाएगा। दोनों देश अपने व्यापार अवसरों में संपूरक हैं। इसलिए यह लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने में मदद करेगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया से सस्ता कच्चा माल और मध्यवर्ती उत्पाद हमारे तैयार उत्पाद को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उपलब्ध कराए जायेंगे।

अनुमान है कि ईसीटीए के तहत भारत में अतिरिक्त 10 लाख नौकरियां सृजित होंगी। भारतीय योग शिक्षक और रसोइयों को वार्षिक वीज़ा कोटा का लाभ मिलेगा। ईसीटीए के तहत अध्ययन के बाद कार्य वीजा (1.5-4 वर्ष)  से 1 लाख से अधिक भारतीय छात्र लाभान्वित होंगे। इस समझौते से निवेश के अवसरों में वृद्धि, निर्यात को बढ़ावा मिलने, महत्वपूर्ण अतिरिक्त रोजगार सृजन करने और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध स्थापित होने की भी संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया भारत का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार हैं। ये चार देशों के क्वाड, त्रिपक्षीय आपूर्ति श्रृंखला पहल और इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फोरम (आईपीईएफ) का भी हिस्सा हैं। ईसीटीए साझा हितों और व्यापार संपूरकताओं वाली दो जीवंत अर्थव्यवस्थाओं के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक भागीदारी के बारे में एक नया अध्याय खोलेगा। इस समझौते से दो मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों के सम्पूर्ण क्षेत्र में सहयोग शामिल है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/सीएस



(Release ID: 1880242) Visitor Counter : 270


Read this release in: English , Urdu