वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आतंकवाद वित्तपोषण को रोकने पर तीसरे "नो मनी फॉर टेरर" मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में राजस्व विभाग द्वारा जी20 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह में भारत की प्राथमिकताएं और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल पर सत्र का आयोजन


भ्रष्टाचार और अन्य आर्थिक अपराधों की जांच में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के मामलों पर चर्चा हुई

Posted On: 17 NOV 2022 8:53PM by PIB Delhi

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग (डीओआर) के सचिव (नामित) श्री संजय मल्होत्रा और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के अध्यक्ष श्री टी. राजा कुमार ने आज आतंकवाद विरोधी वित्त पोषण पर तीसरे "नो मनी फॉर टेरर" मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर जी 20 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह (एसीडब्ल्यूजी) में भारत की प्राथमिकताओं की जानकारी देने के लिए एक सत्र की सह-अध्यक्षता की।

एफएटीएफ की कार्यकारी सचिव सुश्री वायोलाइन क्लर्क, एफएटीएफ में भारत के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और राजस्व विभाग के अपर सचिव श्री विवेक अग्रवाल के साथ-साथ मनीवाल के अध्यक्ष, अन्य एफएटीएफ-शैली वाले क्षेत्रीय निकायों (एफएसआरबी) के प्रतिनिधि, एफएटीएफ सदस्य देशों के विभिन्न प्रमुख और भारतीय नियामक और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों ने भी इस सत्र में भाग लिया।

इंडोनेशिया के बाली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी गई जी20 की अध्यक्षता के सत्र के दौरान एसीडब्ल्यूजी के लिए भारत की प्राथमिकताओं का भी उल्लेख किया गया। आयोजन के दौरान भ्रष्टाचार और अन्य आर्थिक अपराधों की जांच में अंतरराष्ट्रीय सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। आयोजन के दौरान भारत के मजबूत एएमएल/सीएफटी ढांचे की भी जानकारी दी गयी।

श्री टी. राजा कुमार ने सिंगापुर प्रेसीडेंसी और भारत के भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह के बीच निर्धारित प्राथमिकताओं पर विस्तार से जानकारी दी।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001URRY.jpg

जी20 एसीडब्ल्यूजी प्राथमिकताओं और एफएटीएफ अधिकार पत्र के बीच तालमेल के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री संजय मल्होत्रा ​​ने आर्थिक अपराधों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता का उल्लेख किया। उन्होंने आर्थिक अपराधों के नए और परिष्कृत रूपों से निपटने के लिए अपनी व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ESCH.jpg

 

श्री विवेक अग्रवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक को वित्तपोषण से निपटने के लिए भारत की मजबूत कार्य प्रणालियों का प्रदर्शन किया। श्री अग्रवाल ने अपराध से होने वाली आय को जब्त करने की दिशा में पूरे सरकारी दृष्टिकोण की महत्वपूर्ण विशेषताओं की भी जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने सीमा पार से भारत में धन भेजने और इसका अपराधिक कार्यों में इस्तेमाल करने के लिए बने जटिल आपराधिक नेटवर्क को समाप्त करने के लिए हाल ही में बहु-एजेंसी प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003M7XT.jpg

 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केवाईसी/धन शोधन विरोधी परिप्रेक्ष्य से अनुसूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंकों के पर्यवेक्षण के लिए जोखिम आधारित दृष्टिकोण लागू करने में उपयोग किए जाने वाले विश्लेषणात्मक मॉडल के उपयोग पर दृष्टिकोण को साझा किया। मॉडल बैंकों द्वारा प्रस्तुत केवाईसी/एएमएल डेटा के आधार पर जोखिम स्कोर को बताता है। आरबीआई द्वारा चुनिंदा बैंकों के ऑफसाइट मूल्यांकन के निष्कर्षों के आधार पर उनका एक विशेष केवाईसी/एएमएल ऑन-साइट मूल्यांकन भी किया जा रहा है। यह जोखिम आधारित दृष्टिकोण के साथ-साथ अधिक जोखिम का पता लगाने और मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे बैंकिंग क्षेत्र में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण जोखिमों को प्रभावी ढंग से हल करते हुए कम किया जा सकेगा।

आरबीआई ने वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम और शमन पर केंद्रित समाधान विकसित करने के लिए फिनटेक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए  सैंडबॉक्स सहित अपने द्वारा की गई पहलों को भी साझा किया।

प्रतिनिधियों को एक प्रस्तुति भी दी गई जिसमें जी20 अध्यक्षता के दौरान एसीडब्ल्यूजी के लिए भारत की प्राथमिकताओं के पहलुओं की व्याख्या की गई, जो आर्थिक अपराधों से लड़ने के लिए एफएटीएफ जनादेश के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। भारत की अध्यक्षता के दौरान औपचारिक और अनौपचारिक माध्यमों से सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और सीमाओं के पार चोरी की गई संपत्ति की वसूली के लिए मजबूत प्रणाली बनाने का प्रयास किया जाएगा।

औपचारिक प्रस्तुतियों के बाद एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया।

***

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1876918) Visitor Counter : 253


Read this release in: English , Urdu