उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चार्जिंग पोर्ट में समरूपता की जांच करने वाले केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी टास्क फोर्स ने ईयर-बड्स और स्मार्ट घड़ियों जैसे धारण करने योग्य उपकरणों के लिए चार्जिंग पोर्ट की एकरूपता के लिए उप-समूह बनाया


हितधारक प्रभावी क्रियान्वयन और आसानी से इस्तेमाल में लाने के उद्देश्य से एक समान चार्जिंग पोर्ट को चरणबद्ध तरीके से स्वीकार करने के लिए सहमत हुए

Posted On: 16 NOV 2022 7:40PM by PIB Delhi

उपभोक्ता कार्य विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि उद्योग जगत को उपभोक्ताओं के कल्याण और टालने योग्य ई-कचरे की रोकथाम के लिए एकसमान चार्जिंग पोर्ट अपनाने में आलस्य को दूर करना चाहिए। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चार्जिंग पोर्ट में समरूपता के मुद्दे पर तकनीकी जांच पड़ताल  के लिए गठित केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह बात कही।

इस बैठक में एमएआईटी, फिक्की, सीआईआई जैसे उद्योग संघों, आईआईटी कानपुर, आईआईटी (बीएचयू),वाराणसी सहित शैक्षणिक संस्थानों और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के चार्जिंग पोर्ट के रूप में यूएसबी टाइप-सी को अपनाने पर हितधारकों के बीच एक व्यापक सहमति बनी। इसके अलावा, इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया कि फीचर फोन के लिए एक अलग चार्जिंग पोर्ट को इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

विभाग ने धारण करने योग्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए यूनिफॉर्म चार्जिंग पोर्ट के औचित्य की जांच के लिए एक उप-समूह बनाने का भी निर्णय लिया है। उप-समूह में उद्योग निकायों, शैक्षणिक संस्थानों आदि के प्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा।

यह आवश्यकता भी महसूस की गई कि ई-कचरे के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में यूनिफॉर्म चार्जिंग पोर्ट के संभावित प्रभाव का आकलन तथा जांच करने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा एक प्रभावी अध्ययन किया जा सकता है।

हितधारक इस बात पर सहमत हुए कि सामान्य चार्जिंग पोर्ट को चरणबद्ध रूप से परिवर्तित कर अपनाया जा सकता है, ताकि इसे उद्योग जगत द्वारा लागू किया जा सके और उपभोक्ताओं द्वारा सामंजस्यपूर्ण ढंग से इसे स्वीकार किया जा सके।

चार्जिंग पोर्ट में समरूपता लाना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीओपी-26 में शुरू किए गए लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दुनिया भर के लोगों द्वारा 'सचेत और व्यर्थ उपयोग' के बजाय 'सचेत और सावधानीपूर्वक इस्तेमाल' का आह्वान करता है। लाइफ मिशन का उद्देश्य लोगों का एक ऐसा वैश्विक नेटवर्क बनाने और उसका पोषण करने का है, जिसका नाम है 'प्रो-प्लैनेट पीपल' (पी 3), और जिनके पास पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने एवं बढ़ावा देने के लिए साझा प्रतिबद्धता होगी।

********

एमजी/एएम/एनके


(Release ID: 1876657) Visitor Counter : 315


Read this release in: English , Urdu