कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

लैवेंडर की खेती में डोडा को देश भर में रोल मॉडल के रूप में प्रचारित किया जाएगा: डॉ जितेंद्र सिंह


केंद्रीय राज्य मंत्री पीएमओ ने डोडा जिले की दिशा बैठक की अध्यक्षता की

कहा कि पीएम मोदी का प्रयास सभी सीएसएस के लाभों को योग्य लोगों तक पहुंचाना है

Posted On: 12 NOV 2022 8:09PM by PIB Delhi

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज डोडा जिले में लागू की जा रही विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता की।

 

बैठक में सचिव जनजातीय मामले जम्मू-कश्मीर, मंत्री के ओएसडी, उपायुक्त डोडा, अध्यक्ष जिला विकास परिषद डोडा, अध्यक्ष खंड विकास परिषद, मुख्य योजना अधिकारी, एसएसपी डोडा, प्रिंसिपल जीएमसी डोडा, अतिरिक्त जिला आयुक्त डोडा, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

प्रारंभ में, जिला विकास आयुक्त डोडा, विशेष महाजन ने केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत दर्ज की गई उपलब्धियों और प्रगति पर एक प्रस्तुति दी और जिले में विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा निष्पादित की जा रही विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का अवलोकन प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने विभिन्न सीएसएस के तहत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जमीन पर प्रगति एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी।

परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच तालमेल पर जोर देते हुए, डॉ. सिंह ने कहा कि इन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय योजनाओं को हकीकत में उतारने की कुंजी है।

जिले में लैवेंडर की खेती की समीक्षा करते हुए डॉ. जतेंद्र सिंह ने कहा कि चूंकि किसान लाभकारी खेती के लिए व्यावसायिक स्तर पर लैवेंडर की खेती कर रहे हैं, इसलिए डोडा जिले को लैवेंडर की खेती को लेकर देश में एक रोल मॉडल के रूप में प्रचारित किया जाएगा। 

जिले में विभिन्न क्षेत्रों में लागू की जा रही विभिन्न सीएसएस योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई जिसमें मेगा परियोजनाओं की वित्तीय और जमीन पर हुई प्रगति शामिल है इसमें एनएच-244 को चौड़ा किया जाना, जीएमसी डोडा और अन्य प्रमुख परियोजनाएं, आयुष के तहत उच्च ऊंचाई वाले औषधीय पौधे भद्रवाह, बैक टू विलेज प्रोग्राम, आरएंडबी, जेजेएम, पीएमजीएसवाई, ऊर्जा, मनरेगा, पीएमएवाई-शहरी, एसबीएम-ग्रामीण, मिशन यूथ की मुमकिन योजना और तेजस्वनी, अमृत सरोवर, लाभार्थी उन्मुख योजनाएं, आयुष्मान भारत अभियान-सेहत, आरबीएसके, पीएमबीजेएके, अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना (पेंशन/छात्रवृत्ति), रोजगार सृजन योजनाएं आदि शामिल हैं।

माननीय मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही इन सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और प्रत्येक योजना की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री के समक्ष विभिन्न मुद्दों को उठाया, और उन्होने संबंधित अधिकारियों को इसके शीघ्र निवारण के लिए मौके पर निर्देश जारी किए।

डॉ. सिंह ने संबंधित विभागों को सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सभी योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए नए जोश और समर्पण के साथ काम करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यह प्रयास है कि सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों और कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, साथ ही जमीनी स्तर पर बेहतर परिणाम के लिए सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि जब भी अपने क्षेत्र में आएं तो वे उनसे संपर्क में रहें और लोगों को इन योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक करें।

इस अवसर पर, डॉ. सिंह ने जिले में विभिन्न सीएसएस को सफलतापूर्वक लागू करने और विभिन्न योजनाओं में 90 प्रतिशत से अधिक परिणाम हासिल करने के लिए डोडा प्रशासन की सराहना की।

 

*****

एमजी/एएम/एसएस/एसएस


(Release ID: 1876554) Visitor Counter : 133


Read this release in: English , Urdu