नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) ने मिस्र में कॉप-27 में भाग लिया
Posted On:
11 NOV 2022 6:32PM by PIB Delhi
- भारतीय सौर ऊर्जा निगम की प्रबंध निदेशक ने नागरिक केंद्रित ऊर्जा पारेषण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया: मिशन लाइफ के साथ नागरिकों को सशक्त बनाने की प्राथमिकता
- उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, प्रगतिशील निविदाओं और सेकी की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई
- सम्मेलन में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, देश भर के विशेष प्रतिनिधि और अंतर्राष्ट्रीय डेवलपर्स शामिल हुए
भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) की प्रबंध निदेशक सुश्री सुमन शर्मा (आईआरएस) की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉप-27 में भाग लेने के लिए मिस्र के शर्म अल शेख का दौरा किया।
सेकी की प्रबंध निदेशक सुश्री सुमन शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान नागरिक केंद्रित ऊर्जा पारेषण पर व्याख्यान दिया: मिस्र के शर्म अल शेख में कॉप-27 सम्मेलन में आयोजित मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के साथ नागरिकों को सशक्त बनाने की प्राथमिकता।
प्रबंध निदेशक ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, सेकी की प्रगतिशील निविदाओं तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन का सामना करने की दिशा में निरंतर सहयोग और सहायता पूर्ण दृष्टिकोण के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
भारत सरकार द्वारा स्थापित किये गए भारतीय मंडप में आयोजित सम्मेलन में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, देश भर के विशेष प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय डेवलपर्स ने भाग लिया।
*****
एमजी/एएम/एनके/डीके-
(Release ID: 1875321)
Visitor Counter : 312