युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

अपने एथलीट को प्रतिबंधित स्टेरॉयड का इंजेक्शन लगाने वाले कोच को नाडा ने निषेध किया

Posted On: 05 NOV 2022 7:36PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए मुंबई स्थित एथलेटिक्स कोच मिकी मेंजेस पर हाल ही में चार साल का प्रतिबंध और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने अपनी प्रशिक्षु कीर्ति भोइते को प्रतिबंधित पदार्थ ड्रोस्तानोलोन का इंजेक्शन लगाया था, जो इस समय दो साल का प्रतिबंध झेल रही है।

2020 में कीर्ति भोइते एनाबॉलिक-एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड, ड्रोस्तानोलोन लेने पर पॉजिटिव पाई गई थीं, ये विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है। उन्हें 29 जून, 2021 में एडीडीपी द्वारा चार साल के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। एथलीट ने इसके खिलाफ एक अपील दायर की और इस साल 18 अप्रैल को डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) ने उनके प्रतिबंध को घटाकर दो साल का कर दिया।

एडीएपी की सुनवाई के दौरान कीर्ति भोइते ने बताया कि उनके कोच ने उन्हें और एक अन्य एथलीट को सप्लीमेंट के अलावा उक्त इंजेक्शन दिया था। उसने यह भी खुलासा किया कि उसकी शिकायत पर महाराष्ट्र एथलेटिक्स एसोसिएशन ने कोच की जांच की थी और उसे चार साल के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया था।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाडा ने इस साल 12 मई को कोच मिकी मेंजेस के खिलाफ डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन का आरोप लगाया। उसने यह कहकर अपना बचाव करने की कोशिश की कि आपूर्तिकर्ता ने उसे ये भरोसा दिलाकर गुमराह किया था कि एथलीट को जो इंजेक्शन दिया गया, वह निषिद्ध पदार्थों में नहीं आता।

30 सितंबर को एडीएपी ने कोच को इंजेक्शन के जरिये कीर्ति भोइते को स्टेरॉयड देने और युवा एथलीट के प्रदर्शन से अनुचित लाभ लेने के लिए डोपिंग में संलिप्त होने का दोषी ठहराया।

मई 2009 से एडीडीपी ने 1270 से अधिक मामलों में निर्णय दिया है। मिकी मेंजेस पहले ऐसे एथलीट सपोर्ट कर्मी हैं जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं और उन्हें प्रतिबंधित किया गया है। यह एक संकेत है कि नाडा अब सिर्फ उन एथलीटों के खिलाफ ही मामलों पर विचार नहीं करेगा जिनके नमूने प्रतिबंधित पदार्थों के चलते पॉजिटिव आए हैं।

नाडा सभी को डोपिंग रोधी नियमों के संभावित उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। डोपिंग रोधी नियमों के खिलाफ होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए इसकी वेबसाइट पर एक सुरक्षित लिंक उपलब्ध है। नाडा के साथ साझा की गई हर बात पूरी तरह गोपनीय रहेगी। संभावित उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए यहां लिंक उपलब्ध है: https://www.nadaindia.org/speakup-form

 

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1874059) Visitor Counter : 227


Read this release in: English , Urdu , Marathi