कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में विशेष अभियान 2.0 का समापन


132 जन शिकायतों का निपटारा किया गया, 67975 फाइलों का निपटारा किया गया और उन्हें हटा दिया गया और 13032 ई-फाइलें बंद कर दी गईं

Posted On: 01 NOV 2022 8:02PM by PIB Delhi

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने स्वच्छता, लंबित मामलों की संख्या घटाने और जगह के प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ  2 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक  विशेष अभियान 2.0 चलाया। अभियान को दो चरणों में आयोजित किया गया था: 14 सितंबर, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक तैयारी का चरण और 2 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक कार्यान्वयन चरण, जिसमें स्वच्छता अभियान के सफल निष्पादन के लिए 11 मापदंडों को शामिल किया गया था। विशेष अभियान मंत्रालयों, विभागों और उनके अधीनस्थ कार्यालयों के अलावा फील्ड/बाहर स्थित कार्यालयों पर केंद्रित था।

अभियान के हिस्से के रूप में, एमएसडीई ने अभियान स्थलों को अंतिम रूप देने, नोडल अधिकारियों को अभियान के प्रति संवेदनशील बनाने, चयनित श्रेणियों में लंबित मामलों की पहचान करने, अनुपयोगी सामान के निपटान और तय प्रक्रियाओं के अनुसार रिकॉर्ड्स के प्रबंधन में योगदान दिया। उत्साह पूर्ण भागीदारी, नियमित निगरानी और फील्ड टीम के साथ सक्रिय भागीदारी से, एमएसडीई ने अभियान के प्रभावी निष्पादन को सुनिश्चित किया। अभियान को आईटीआई, जेएसएस, पीएमकेके, एमएसडीई के कार्यालयों, एनसीवीईटी, डीजीटी, एनआईएमआई, आईआईई, एनएसडीसी, एनआईईएसबीयूडी, स्वायत्त संस्थानों, आरडीएसडीई, सीएसटीएआरआई, और एनएसटीआई सहित सभी संस्थानों में सफलतापूर्वक चलाया गया।

अभियान के माध्यम से 132 जन शिकायतों का निपटारा किया गया और कुल  28629 कागजी दस्तावेजों की फाइलों की समीक्षा की गई। इसके अलावा, 67975 फाइलों का निपटारा किया गया और उन्हें हटा दिया गया, और 13032 ई-फाइलों को बंद कर दिया गया। कुल मिलाकर लगभग 12901 स्वच्छता अभियान चलाए गए। कुल 39123 वर्ग फुट जगह खाली कर दी गई और 17,39,509 रुपये की आय हुई।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि एमएसडीई ने इस स्वच्छता अभियान 2.0 को ईमानदारी से आगे बढ़ाया है। अभियान की प्रगति को नियमित रूप से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया, जिससे पीएम मोदी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को और बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने अभियान के लिए स्थापित लक्ष्यों को पूरा किया है और उत्कृष्ट सफलता हासिल की है और अभियान को समय-समय पर चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

*****

एमजी/एएम/एसएस


(Release ID: 1873288) Visitor Counter : 146


Read this release in: English , Urdu