विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विज्ञान और इंजीनियरिंग के अग्रणी क्षेत्रों में काम करने के लिए एसईआरबी-एन-पीडीएफ के अंतर्गत समर्थन के लिए युवा शोधकर्ताओं का चयन

Posted On: 01 NOV 2022 3:35PM by PIB Delhi

विज्ञान और इंजीनियरिंग के अग्रणी क्षेत्रों में दो वर्षों तक काम करने के लिए एसईआरबी-नेशनल पोस्ट-डॉक्टरल फैलोशिप (एन-पीडीएफ) के अंतर्गत समर्थन देने के लिए कुल 301 युवा शोधकर्ताओं का चयन किया गया।

ये शोधकर्ता एक संरक्षक की देखरेख में काम करेंगे, जो देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में नियमित शैक्षणिक/ अनुसंधान में कार्यरत हैं और यह प्रशिक्षण उन्हें एक स्वतंत्र शोधकर्ता के रूप में अपने आप को तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

इसके लिए 3,833 शोधकर्ताओं से आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों को नामित विशेषज्ञ समितियों और विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के संरक्षण में काम करने वाला एक वैधानिक निकाय, द्वारा समीक्षा किया गया, जिसमें से 301 शोधकर्ताओं का चयन किया गया।

समर्थन के रूप में एक मासिक फैलोशिप, एक वार्षिक अनुसंधान अनुदान और मेजबान संस्थान के लिए ओवरहेड्स को शामिल किया गया है, जिसे सामान्य रूप से पांच विषयगत क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा, अर्थात् रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान, जीवन विज्ञान और भौतिक एवं गणितीय विज्ञान। इसमें आवेदन करने की ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी/एमडी/एमएस की डिग्री प्राप्त की हो या वे जिन्होंने अपनी पीएचडी/एमडी/एमएस की थीसिस जमा करवा दी हों और डिग्री की प्रतीक्षा कर रहे हों इसमें आवेदन करने के पात्र हैं।

इस फेलोशिप की शुरुआत 2015 में युवा नवोदित शोधकर्ताओं का चुनाव करने और एक स्वतंत्र वैज्ञानिक के रूप में स्नातक करने में उनका समर्थन प्रदान करने के लिए की गई। पिछले आठ वर्षों में लगभग 23,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अब तक लगभग 3,500 शोधकर्ता लाभान्वित हुए हैं। एन-पीडीएफ 2022 में शोधकर्ताओं की संख्या को 3800 तक पहुंचा जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आवेदक www.serbonline.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं।

*********

एमजी/एएम/एके/डीवी


(Release ID: 1873068) Visitor Counter : 162


Read this release in: English , Urdu