रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की

Posted On: 31 OCT 2022 6:55PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0 की प्रगति की निगरानी के तहत दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा स्वच्छता को एक आदत के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता को दोहराया और उनसे परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए अपने सराहनीय प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया।

रक्षा विभाग के अंतर्गत बीआरओ, सीएसडी, सीजीडीए, सैनिक स्कूल, छावनी आदि संगठनों से संबंधित 5835 से अधिक बाहरी स्थानों/ स्थलों को इस विशेष अभियान में शामिल किया गया है। सभी लंबित पीएमओ संदर्भों में से 99% का निपटारा कर दिया गया है। राज्य सरकार के सभी लंबित संदर्भों में से 75% से अधिक का निपटारा कर दिया गया है। 23181 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई है, जिनमें से 10045 भौतिक फाइलों को कार्यालय प्रक्रिया पर केंद्रीय सचिवालय मैनुअल के अनुसार हटा दिया गया है। इस कबाड़ के निस्तारण से 6.05 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है और रक्षा विभाग (सचिवालय) में 7475 वर्ग फुट क्षेत्र को प्रभावी रूप से मुक्त किया गया है।

स्वच्छता अभियान के संबंध में विभिन्न संगठनों द्वारा कुछ नवीन प्रथाओं को अपनाया गया है । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बिटुमिनस सड़क निर्माण में कटे हुए प्लास्टिक का उपयोग करने की एक अनूठी तकनीक को लगाया है । प्रोजेक्ट वर्तक के तहत बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड पर 2.5 किलोमीटर रिसर्फेसिंग, अरुणाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट उदयक के तहत रोइंग-कोरोनू-पाया रोड पर 1.0 किलोमीटर रिसर्फेसिंग और मिजोरम में प्रोजेक्ट पुष्पक के तहत हनाथियाल-संगौ-सैहा रोड पर 5.22 किलोमीटर रिसर्फेसिंग में अब तक इस प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया है ।

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के तहत सैन्य अस्पतालों ने स्थानीय प्रशासन के साथ सफलतापूर्वक सहयोग किया है ताकि परिसर में 3-आर (रीयूज रियूज, रिसाइकल) कियोस्क स्थापित किए जा सकें। महिलाओं के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह कचरे को अलग-अलग करने के समय से ही उसे पुनर्चक्रण प्रक्रिया में वापस लाने में लगे हुए हैं।

छावनी बोर्ड, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) ने घरेलू गीले कचरे (बायो-डिग्रेडेबल) की ऑनसाइट कंपोस्टिंग की शुरुआत की है। इस अभ्यास में आम जनता की समग्र भागीदारी को बढ़ाने के लिए विभिन्न छावनी बोर्डों द्वारा सफलतापूर्वक जागरूकता कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटिका का आयोजन, स्वच्छता दूत के माध्यम से स्वच्छता के संदेश का घर-घर प्रचार, स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग, वाद-विवाद और अन्य प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया है।

रक्षा मंत्रालय दिनांक 2 अक्टूबर 2022 से दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक नई दिल्ली में स्थित अपने कार्यालयों और सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और स्थानीय इकाइयों में स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0 का आयोजन कर रहा है। इसकी शुरुआत दिनांक 14 से 30 सितंबर, 2022 तक अभियान के प्रारंभिक चरण के साथ हुई । इस दौरान अभियान अवधि के लिए लक्ष्यों की पहचान की गई। इस वर्ष फील्ड/ बाहरी कार्यालयों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

*******

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1872610) Visitor Counter : 128


Read this release in: English , Urdu