विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनटीपीसी–वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के अलेखापरीक्षित परिणाम


कर के बाद लाभ (स्टैंडअलोन) 9.82 प्रतिशत बढ़ा

एनटीपीसी समूह ने वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही में 204 बिलियन यूनिट का उत्पादन किया

एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के दौरान 77.27 प्रतिशत का प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया, जबकि राष्ट्रीय औसत 64.46 प्रतिशत रहा

वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए एनटीपीसी की कुल आय 82,536.63 करोड़ रुपये है

Posted On: 29 OCT 2022 6:18PM by PIB Delhi

देश का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक- एनटीपीसी लिमिटेड, जिसकी वर्तमान समूह संस्थापित क्षमता 70 गीगावाट से अधिक है, ने आज वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही की दूसरी तिमाही के लिए अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किए।

एनटीपीसी ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही में 204 बिलियन यूनिट का उत्पादन किया, जबकि यह उत्पादन वित्तीय वर्ष 2022 की पहली छमाही में 177 बिलियन यूनिट था। इस प्रकार, उत्पादन में वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही में एनटीपीसी का स्टैंडअलोन सकल उत्पादन 176 बिलियन यूनिट है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 151 बिलियन यूनिट था। इस प्रकार, सकल उत्पादन में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के दौरान 77.27 प्रतिशत का प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया, जबकि राष्ट्रीय औसत 64.46 प्रतिशत रहा।

स्टैंडअलोन आधार पर, पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 58,153.09 करोड़ रुपये की कुल आय की तुलना में 41.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए कर के बाद लाभ 7,048.16 करोड़ रुपये का है, जबकि वित्तीय वर्ष 2022 की पहली छमाही में कर के बाद लाभ 6,417.66 करोड़ रुपये का था। इस प्रकार,  पिछले वर्ष की तुलना में कर के बाद लाभ में 9.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

समेकित आधार पर, वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए समूह की कुल आय  88,242.22 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के लिए कुल आय  63,486.27 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार, पिछले वर्ष की तुलना में कुल आय में 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए समूह का कर के बाद लाभ 7,395.44 करोड़ रुपये का है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के लिए कर के बाद लाभ 7,134.67 करोड़ रुपये काथा। इस प्रकार, कर के बाद लाभ में 3.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

 

***

एमजी / एएम / आर /डीके-


(Release ID: 1871885) Visitor Counter : 269


Read this release in: English , Urdu