कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
विशेष अभियान 2.0 के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की गतिविधियां
Posted On:
20 OCT 2022 9:49PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने डीएआरपीजी के मार्गदर्शन में सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों, अधीनस्थ निकायों और उनके क्षेत्रीय कार्यालयों को कवर करते हुए पूरे भारत में विशेष अभियान 2.0 की शुरुआत की है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने भी अपने प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत सभी अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सभी क्षेत्रीय इकाइयों को कवर करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। ऐसे कुल 263 जगहों का चयन किया गया जहां कर्मचारियों, आम लोगों और सभी हितधारकों की भागीदारी से पूरे उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत कवर की गई गतिविधियों में कार्यालय परिसर के भीतर एवं बाहर दोनों जगहों की सफाई, स्क्रैप को हटाकर अन्य उपयोगी कार्यों के लिए जगह को खाली करना, सभी फाइलों को निपटाना और लंबित कार्यों को कम करना, राज्य के संदर्भ, शिकायत और अन्य लंबित मुद्दे शामिल हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अब तक जन शिकायतों और पीएमओ संदर्भों के निपटान, समीक्षा की गई एवं निकाली गई भौतिक फाइलों की संख्या, विभिन्न साइटों पर आयोजित स्वच्छता अभियान की संख्या, स्क्रैप के निपटान से प्राप्त राजस्व, खाली की गई जगह आदि के मामले में उल्लेखनीय प्रगति की है।
निगरानी चरण के दौरान 370 लोक शिकायतों का निपटारा किया गया, 38249 फाइलों की समीक्षा की गई और 25445 फाइलों को अलग कर दिया गया। इसके अलावा देश के दूरदराज के हिस्सों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सभी फील्ड कार्यालयों को कवर करने वाली 105 जगहों पर बाहरी सफाई अभियान चलाए गए। इससे लोगों में स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। इसके अलावा राजस्व प्राप्ति के तौर पर 95,650 रुपये प्राप्त हुए और 6,102 वर्ग फुट जगह खाली की गई।
ऑफिस गैलरी के साथ-साथ कमरों से सभी फर्नीचर, बिना उपयोग वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि को हटाकर कार्यालय स्थानों का सौंदर्यीकरण और कार्यालय के भीतर रोशनी को बेहतर किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों के लिए काम करने का बेहतर माहौल तैयार किया जा सके। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय की दीवारों को मधुबनी-पेंटिंग से सजाया जा रहा है।
विशेष अभियान 2.0 के दौरान कृषि भवन के गलियारे में मधुबनी पेंटिंग के जरिये कृषि के विभिन्न विषयों को दर्शाया गया है।
<><><><>
एमजी/एएम/एसकेसी/डीवी
(Release ID: 1870782)
Visitor Counter : 150