सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म, सड़क सुरक्षा, आईटी समाधान और सड़क अवसंरचना जैसे उभरते अवसरों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साझेदारी और सहयोग पर केंद्रित उद्योग गोलमेज सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की

Posted On: 20 OCT 2022 5:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज सिडनी में ऑस्ट्रेड द्वारा आयोजित उद्योग गोलमेज सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक सार्थक बातचीत और चर्चा की। गोलमेज सम्मेलन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म, सड़क सुरक्षा, आईटी समाधान और सड़क अवसंरचना जैसे उभरते अवसरों में साझेदारी और सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।

Image


श्री गडकरी ने ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर व सहायक जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मंत्री सुश्री जेनी मैकएलिस्टर के साथ बातचीत की। श्री गडकरी और सुश्री मैकएलिस्टर ने विशेष रूप से शुद्ध शून्य उत्सर्जन, परिवहन और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय निवेश संबंधों को गहरा करने के अवसरों के बारे में चर्चा की।

 

Image


श्री गडकरी ने मैक्वेरी एसेट मैनेजमेंट के एशिया प्रशांत प्रमुख श्री फ्रैंक क्वोक और उनकी टीम के साथ एक गहन चर्चा की। दोनों देशों के बीच निवेश परिदृश्य और संभावित सहयोग पर चर्चा की गई।

 

Image


श्री नितिन गडकरी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एडम कॉप और उनकी टीम के साथ एक बैठक की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई अवसंरचना उद्योग के अग्रणियों के साथ भारतीय अवसंरचना और परिवहन क्षेत्र में अवसरों और संभावित सहयोग पर चर्चा की गई।

 

Image

 


श्री गडकरी ने यूएनएसडब्ल्यू के प्रोफेसर श्री विनायक दीक्षित और आईएएचई के निदेशक श्री संजीव कुमार के साथ भी एक बैठक की। माननीय मंत्री को उन्नत परिवहन प्रौद्योगिकी और प्रणाली केंद्र (कैट्स) की प्रगति के बारे में बताया गया, जो आईएएचई द्वारा नोएडा में आईएएचई में इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद बनाए जा रहे हैं। यह परियोजना हमारे देश में सड़क सुरक्षा परिदृश्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

 

Image

 

Image



एमजी/ एएम/केसीवी


(Release ID: 1870431) Visitor Counter : 122


Read this release in: English , Urdu