जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव  ने विशेष अभियान 2.0 के तहत विभाग में किए गए कार्यों का निरीक्षण किया

Posted On: 21 OCT 2022 6:52PM by PIB Delhi

 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती विनी महाजन ने आज विशेष अभियान 2.0-स्वच्छता के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान/ कबाड़ निपटान/ विभिन्‍न जगहों को खाली करने/सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए विभाग के विभिन्न अनुभागों का मुआयना किया। सचिव ने मंत्रालय द्वारा किए गए जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। यह पाया गया कि जीर्णोद्धार के बाद की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और कर्मचारियों को कार्य करने के लिए उपलब्ध कराई गई जगह बिल्‍कुल उपयुक्त है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UXCK.jpg

जीर्णोद्धार के बाद अनुकूलित फर्नीचर उपलब्ध कराकर काफी जगह खाली कर दी जाती है। निरीक्षण के दौरान  सचिव (डीडीडब्ल्यूएस) ने उन कर्मचारियों के साथ बातचीत की जो इस जगह का उपयोग कर रहे हैं और उन्हें इस नई व्यवस्था से बहुत खुश पाया गया। कर्मचारियों को यह जगह साफ-सुथरी रखने की सलाह दी गई।

इस अभियान के तहत कार्यालय से जुड़े आम उपयोग वाले क्षेत्र (कॉमन एरिया) पर विशेष ध्यान दिया गया। सचिव ने पाया कि अनेक फोटो, फ्लावर पॉट्स और बेहतरीन लाइटिंग सिस्टम लगाकर कॉमन एरिया का बहुत अच्छा उपयोग किया जा रहा है।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस                                              


(Release ID: 1870113) Visitor Counter : 262
Read this release in: English , Urdu