सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

दिव्यांगजनों के लिए विशेष स्वच्छता अभियान

Posted On: 19 OCT 2022 8:30PM by PIB Delhi

कैबिनेट सचिवालय के सचिव (समन्वय) ने 19 अक्टूबर, 2022 को सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता के लिए चलाए गए विशेष अभियान 2.0 की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में जहां विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों द्वारा जारी गतिविधियों और पहलों पर चर्चा की गई, वहीं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव ने प्रस्ताव रखा कि इस विशेष स्वच्छता अभियान के भाग के रूप में दिव्यांग बच्चों की हाइजीन और स्वच्छता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अगले 6 महीनों की अवधि के दौरान इस विभाग की गतिविधियों से जुड़े हुए विभिन्न संस्थानों और अन्य सरकारी/ गैर-सरकारी संगठनों को शामिल करके इस अभियान को चलाया जा सकता है। इस पहल के भाग के रूप में प्रस्तावित की गई गतिविधियों का मुख्य केंद्रबिंदु माता-पिता और देखभाल करने वालों द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को संभालने और उनकी देखभाल करते समय दैनिक रूप से उनकी गतिविधियों में हाइजीन और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालना है।

***********

एमजी/एएम/एके



(Release ID: 1869452) Visitor Counter : 168


Read this release in: English , Urdu