गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) के तहत नगालैंड को 17.20 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने की मंजूरी दी

Posted On: 17 OCT 2022 5:39PM by PIB Delhi

गृह मंत्रालय ने नगालैंड में 2022 के मॉनसून सीजन के दौरान बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर राहत उपाय के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) के तहत केंद्र के हिस्से की दूसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। 17.20 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि 2022-23 के लिए है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को हमेशा जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने का प्रयास रहता है।

इस वित्त वर्ष के दौरान केंद्र सरकार नगालैंड समेत 24 राज्यों को एसडीआरएफ के तहत केंद्र के हिस्से की पहली किस्त के रूप में 8,764 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही जारी कर चुकी है। इसके अलावा, कई राज्यों में भीषण बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए केंद्र के हिस्से की दूसरी किस्त के रूप में 827.60 करोड़ रुपये तीन अन्य राज्यों को अग्रिम रूप से जारी कर दिए गए हैं।

*************

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1869050) Visitor Counter : 118


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Telugu