विद्युत मंत्रालय
आरईसी की सहायक कंपनी आरईसीपीडीसीएल ने पावर ग्रिड को एसपीवी ‘ईआर एनईआर ट्रांसमिशन लिमिटेड’ का हस्तांतरण किया
Posted On:
12 OCT 2022 6:08PM by PIB Delhi
विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले एक महारत्न सीपीएसई आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टैंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने परियोजना केंद्रित एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) ‘ईआर एनईआर ट्रांसमिशन लिमिटेड’ को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया है। इसे विशेष परियोजना के निर्माण के लिए गठित किया गया था।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की अंतर राज्यीय पारेषण परियोजना की सफल बोलीदाता थी और आरआईसीपीडीसीएल बोली प्रक्रिया समन्वयक थी।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का चयन टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के माध्यम से पारेषण डेवलपर्स के चयन के लिए मानक बोली दस्तावेजों और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित दिशानिर्देशों के तहत किया गया था।
इस कार्य में सहायक कार्यों के साथ बांका में 2 X 500 एमवीए आईसीटी (एआईएस) की स्थापना, नामासी में अपग्रेडेशन और 220 केवी की डबल सर्किट पारेषण लाइनों के लगभग 77 किमी सहित सहायक कार्य शामिल हैं। इस परियोजना को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
उक्त एसपीवी आरईसीपीडीसीएल के हस्तांतरण के साथ, टीबीसीबी रूट के तहत लगभग 54,642 करोड़ रुपये लागत वाली 41 से ज्यादा पारेषण परियोजनाएं सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दी गई हैं।
***
एमजी/एएम/एमपी/डीवी
(Release ID: 1867494)
Visitor Counter : 150