संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री देवुसिंह चौहान ने पिन कोड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

Posted On: 12 OCT 2022 8:39PM by PIB Delhi

संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने पिन कोड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आज गुजरात के गांधीनगर में स्मारक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने ई-पासबुक को भी लॉन्च किया जो पीओएसबी योजनाओं के खाताधारकों के लिए एक सुविधा है। इसके तहत एक ऑनलाइन वेबपेज के जरिये निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी-

  1. बैलेंस इंक्वायरी - सभी योजनाओं के लिए शुरू की जाएगी।
  2. मिनी स्टेटमेंट - एसबी, पीपीएफ और एसएसए के लिए शुरू किया जाएगा।
  3. पूर्ण विवरण - लॉन्च पर उपलब्ध नहीं होगा। इसे बाद में शामिल किया जाएगा।

WhatsApp Image 2022-10-12 at 5.04.30 PM.jpeg

वेबपेज के लिए लिंक इंडिया पोस्ट की वेबसाइट यानी www.indiapost.gov.inऔर आईपीपीबी की वेबसाइट www.ippbonline.com पर उपलब्ध होगा।आने वाले दिनों में इसे विभाग के पोस्टइन्फो ऐप के जरिये भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके निम्‍नलिखित फायदे होंगे-

  1. खाता शेष या लेन-देन संबंधी जानकारी के लिए पासबुक प्रिंट करने के लिए डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे बहुत सारे मैनुअल काम बच जाएगा।
  2. इसे दिन में किसी भी समय और यहां तक कि छुट्टियों पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है।
  3. इसके लिए अलग से इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल या मोबाइल बैंकिंग ऐप की आवश्यकता नहीं होगी।
  4. सरल एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल वेबपेज बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करेगा।
  5. यह सब मुफ्त उपलब्ध होगा।
  6. संदर्भ के लिए विवरण को डाउनलोड किया जा सकेगा।

WhatsApp Image 2022-10-12 at 5.04.31 PM.jpeg

मंत्री ने 'पीएलआई मोबाइल ट्रेनिंग ऐप'को भी लॉन्च किया गया जो केवल ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करेगा बल्कि ऑनलाइन लाइसेंस परीक्षा आयोजित करने की सुविधा भीप्रदान करेगा। इस ऐप में ऑडियो/विजुअल मोड में प्रशिक्षण सामग्री और एक किताब भी उपलब्‍ध है जो प्रशिक्षण सामग्री का एक सरल संकलन है।

श्री देवुसिंह चौहान ने वाव एवं सामी उप डाकघर, पार्सल पैकेजिंग यूनिट, नवरंगपुरा प्रधान डाकघर के नवनिर्मित डाकघर भवनों का भी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। पार्सल बुक करने के लिए नवरंगपुरा प्रधान डाकघर आने वाले ग्राहकों को पैकेजिंग की सुविधा बहुत ही उचित दरों पर उपलब्ध होगी।

 

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस


(Release ID: 1867355) Visitor Counter : 1180


Read this release in: English , Urdu