भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

आयोग ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत प्लेटिनम जैस्मीन ए 2018 ट्रस्ट (प्लेटिनम आउल) द्वारा इंटास फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (इंटास) की इक्विटी शेयरधारिता का अधिग्रहण करने को मंजूरी दी   

Posted On: 10 OCT 2022 5:57PM by PIB Delhi

प्रस्तावित सौदे में प्लेटिनम आउल द्वारा इंटास की इक्विटी शेयरधारिता (बकाया शेयरों के आधार पर) के 3 प्रतिशत का द्वितीयक अधिग्रहण शामिल है (प्रस्तावित संयोजन)

 प्लेटिनम आउल

प्लेटिनम आउल अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम) में गठित की गई एक सीमित दायरे वाली कंपनी (प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) है। यह प्लेटिनम जैस्मीन ए 2018 ट्रस्ट के लिए ट्रस्टी के रूप में अपनी हैसियत के तहत कार्य कर रही है, जिसे एक निपटान विलेख दिनांक 27 जनवरी 2019 द्वारा एडीजीएम के कानूनों के तहत स्थापित किया गया था।  अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) दरअसल प्लेटिनम जैस्मीन ए 2018 ट्रस्ट का एकमात्र लाभार्थी और निपटानकर्ता है। एडीआईए एक सार्वजनिक संस्थान है जिसे अबू धाबी अमीरात की सरकार द्वारा एक स्वतंत्र निवेश संस्थान के रूप में स्थापित किया गया है।

इंटास

इंटास एक सार्वजनिक कंपनी है जो फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशंस के विकास, निर्माण और विपणन के व्यवसाय में संलग्‍न है और यह इंटास समूह की परम जनक कंपनी है। इंटास के उत्पादों की पूरे भारत में उपस्थिति है और इसके व्यापक पोर्टफोलियो में स्पेशि‍यलिटी और जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं जो भारत स्थित उसके विनिर्माण केंद्रों से विश्व स्तर पर निर्यात किए जाते हैं।

आयोग का विस्तृत ऑर्डर जल्‍द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी  


(Release ID: 1866604) Visitor Counter : 312


Read this release in: English , Urdu , Telugu