रक्षा मंत्रालय
एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन
Posted On:
07 OCT 2022 8:25PM by PIB Delhi
समुद्र में एक समन्वित अभियान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और भारतीय नौसेना ने 200 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ ले जा रहे एक संदिग्ध जहाज को पकड़ा। नाव को आगे की जांच के लिए चालक दल के साथ कोच्चि ले जाया गया है। यह न केवल मात्रा और लागत के मामले में महत्वपूर्ण है बल्कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के मार्गों, जो मकरान तट से निकलते हैं और विभिन्न आईओआर देशों की ओर जाते हैं, को रोकने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने का भी प्रतीक है। नशीले पदार्थों की लत से होने वाले मानवीय नुकसान के अलावा, नशीले पदार्थों का कारोबार आतंकवाद, कट्टरता और आपराधिक गतिविधियों में शामिल सिंडिकेट को भी पोषण देता है। इस ऑपरेशन का सफल संचालन विशेष रूप से भारत के समुद्री पड़ोस में अवैध गतिविधियों के लिए उपयोग किए जा रहे वैश्विक कॉमन्स के रूप में समुद्रों की अनुमति नहीं देने की हमारी मजबूत प्रतिबद्धता और संकल्प की पुष्टि करता है।
***********
एमजी/एएम/एबी/डीवी
(Release ID: 1866102)
Visitor Counter : 264