भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मुंबई में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिम) का उद्घाटन किया

Posted On: 06 OCT 2022 6:51PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुंबई में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिम) का उद्घाटन किया। केंद्रीय कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HX11.jpg

 

फरवरी 2021 में चेन्नई में क्षेत्रीय ऑफिस (दक्षिण), अप्रैल 2022 में कोलकाता में क्षेत्रीय ऑफिस (पूर्व) के बाद यह सीसीआई द्वारा खोला गया तीसरा क्षेत्रीय कार्यालय है।

अपने संबोधन में श्रीमती सीतारमण ने मुंबई में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए सीसीआई को बधाई दी और कहा कि व्यापार में सुगमता के लिए व्यवसायों तक सीसीआई की आसान पहुंच महत्वपूर्ण है। कई क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी पुस्तिकाएं प्रकाशित करने के लिए वित्त मंत्री ने सीसीआई की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम नियामक तक बेहतर पहुंच को लेकर लोगों को सशक्त करते हैं। तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजारों के मद्देनजर, श्रीमती सीतारमण ने वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं को लेकर एक मानक बनाने और प्रतिस्पर्धा के मुद्दों का समाधान करने की जरूरत पर बल दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि सीसीआई की सक्रियता लोगों में भरोसा पैदा करती है, जो राहत के लिए पहुंचना चाहते हैं और इससे मामले के आगे बढ़ने से काफी पहले लोगों की मदद होगी।

इस अवसर पर श्रीमती सीतारमण ने 'भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग- समय के साथ यात्रा 2009-2022' शीर्षक से एक सचित्र ई-पब्लिकेशन जारी किया, जो सीसीआई के प्रारंभिक वर्षों का दस्तावेज है और विभिन्न कदमों, कार्यों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देता है जिसने इस यात्रा में मदद की है। वित्त मंत्री ने उर्दू और पंजाबी भाषाओं में अनुवाद की गई सीसीआई की प्रतिस्पर्धा संबंधी पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया। इन बुकलेट में कई विषयों के बारे में जानकारी दी गई है, जैसे- सीसीआई को कैसे बोली में हेराफेरी, व्यावसायिक गुटबाजी, प्रभुत्व के दुरुपयोग, ढिलाई आदि के बारे में सूचना दें। उर्दू और पंजाबी भाषाओं के अलावा इन पुस्तिकाओं का पहले 11 अन्य भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है जैसे- तेलुगू, बंगाली, मराठी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, असमिया, गुजराती, उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Z8ET.jpg

 

कार्यक्रम के दौरान, सीसीआई के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत जैसे विशाल और विविधता वाले देश में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करना प्रतिस्पर्धा के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि देश के वित्तीय हब (केंद्र) में सीसीआई की उपस्थिति से कई हितधारकों को आसानी होगी। इस क्षेत्र में इसको लेकर जानकारी बढ़ेगी, साथ ही हितधारकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करने में मदद मिलेगी।

सचिव (आई/सी) सीसीआई श्रीमती ज्योति जे. भनोट के धन्यवाद संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1865720) Visitor Counter : 259


Read this release in: English , Urdu , Marathi