सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पूर्नवास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एसवी निरतार), कटक में 100 बिस्तरों वाले एनेक्स का उद्घाटन किया गया


स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पूर्नवास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एसवी निरतार) दिव्यांगों के समावेशी पुनर्वास के क्षेत्र में काम कर रहा हैः केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

Posted On: 30 SEP 2022 10:26PM by PIB Delhi

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री केंद्रीय डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज कहा कि राष्ट्रीय पूर्नवास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एसवी निरतार) दिव्यांगों के समावेशी पुनर्वास के क्षेत्र में काम कर रहा है।

ओलाटपुर, कटक में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास, प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (एसवी निरतार) में 100 बिस्तरों वाले पुनर्वास कक्षचिकित्सीय पार्क के उद्घाटन और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण के मौके परमंत्री ने कहा कि 100 नए बिस्तरों के स्थापित होने से इस संस्थान की स्थिति और भी उन्नत होगी।

डॉ कुमार ने जोर देकर कहा, “संस्थान न केवल ओडिशा के लोगों की सेवा कर रहा है, बल्कि देश भर से लोग दिव्यांगों के उपचार, प्रशिक्षण और पुनर्वास के लिए संस्थान में आते हैं। यहां उपलब्ध कराए गए डिप्लोमा, डिग्री और परास्नातक कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन तैयार करने में योगदान दे रहे हैं।”

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद दिव्यांगजनों के लिए कई पहल की हैं। उन्होंने कहा, "दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के तहत, सरकार ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण 3 से 4 प्रतिशत और शिक्षा क्षेत्र में 3 से 5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।"

डॉ. कुमार ने आगे कहा कि मंत्रालय दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता देने के अलावा कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का भी प्रयास कर रहा है। यह कहते हुए कि ओडिशा में कई प्रकार के हस्तशिल्प और हथकरघा हैं, मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों को ऐसी कला और शिल्प में लाभकारी प्रशिक्षण दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब कोई दिव्यांग आत्मानिभर हो जाता है, तो उसका परिवार भी आत्मानिर्भर हो जाता है और इसलिए पूरा समाज आत्मानिर्भर हो जाता है।

 

दिन में, सांसद श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 100 बिस्तरों वाले पुनर्वास अनुबंध भवन, चिकित्सीय पार्क का उद्घाटन किया और केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में एसवीएनआईआरटीएआर परिसर के अंदर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में कैसे सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में पिछले आठ वर्षों में छह मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं और जल्द ही जाजपुर और कालाहांडी में दो और स्थापित किए जा रहे हैं।कालाहांडी में दो और स्थापित किए जा रहे हैं।

भारत ने कोविड महामारी से कैसे निपटा, इस बारे में बात करते हुएश्री नड्डा ने कहा कि दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना किया, लेकिन दूसरों के विपरीत, भारत ने मजबूत कदम उठाए और नौ महीने के भीतर दो कोविड टीके विकसित किए और दुनिया को साबित कर दिया कि भारत आत्मानिर्भर बन गया है।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एसवीएनआईआरटीएआर के अंदर एक कौशल केंद्र विकसित कर रही है। उन्होंने कहा, "कौशल केंद्र कुछ महीनों में बन जाएगा और दिव्यांगों के लिए एक बड़ी सहायता होगी।"

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एसवीएनआईआरटीएआर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संस्थान बनाने पर जोर दिया। श्री प्रधान ने सामाजिक न्याय मंत्रालय को एक प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया ताकि एसवीएनआईआरटीएआर को डीम्ड-टू-बी-विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सके। मंत्री ने शिक्षा मंत्रालय की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

श्री प्रधान ने कहा, ‘मोदी सरकार में दिव्यांगों को उचित सम्मान दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाया गया है। परिवर्तनकारी शिक्षा प्रणाली की नई शैली के साथ, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दिव्यांगों को वे अधिकार मिले जिनके वे हकदार हैं।’

बाद में नेताओं ने दिव्यांगों को सहायता राशि वितरित की। लाभार्थियों में से एक, बरगढ़ के सत्यनारायणन पोध, जिन्हें एसवी निरतार द्वारा विकसित एक कृत्रिम हाथ मिला है, ने कहा कि उन्हें एसवी निरतारके कारण नया जीवन मिला है। सत्यनारायणन ने एक हाथ सड़क दुर्घटना में खो दिया था।

 

एमजी/एएम/वीएस/वाईबी



(Release ID: 1864560) Visitor Counter : 370


Read this release in: English , Urdu , Odia