वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

ओएनडीसी नेटवर्क ने बैंगलुरु में उपभोक्ताओं के साथ बीटा टेस्टिंग आरंभ की


ग्राहकों का अनुभव और फीडबैक सरकार की ओएनडीसी की नई ई-कॉमर्स पहल को आकार देगा

Posted On: 30 SEP 2022 6:38PM by PIB Delhi

एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( डीपीआईआईटी ) की एक पहल डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपेन नेटवर्क ( ओएनडीसी ) ने पूरे बैंगलुरु शहर में 16 स्थानों पर उपभोक्ताओं के लिए अपना नेटवर्क खोल दिया है।

सबसे पहले, उपभोक्ता ओएनडीसी नेटवर्क पर भाग लेने वाले खरीदार ऐप के माध्यम से दो डोमेन - ग्रौसरी तथा रेस्तरां में अपने र्डर दे सकते हैं।

बैंगलुरु शहर में ओएनडीसी का बीटा टेस्ट प्लेटफॉर्म आधारित दृष्टिकोण के विकल्प के रूप में -कॉमर्स के लिए एक नेटवर्क एप्रोच को प्रचालनगत बनाने की दिशा में पहला प्रमुख कदम है। यह सभी उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के लिए -कॉमर्स परिदृश्य को अधिक समावेशी, सुलभ और अनुभव से प्रेरित बना देगा। 

उपभोक्ता अब अपनी पसंद के एक सिंगल बायर एप्लीकेशन से उत्पादों और सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों से खरीदारी कर सकते हैं। वे स्टोर से ग्रौसरी उत्पाद खरीद सकते हैं या रेस्तरां से खाना मंगवा सकते हैं। आने वाले हफ्तों में कई और ऐप्लीकेशन नेटवर्क में शामिल होंगे जो इस लेनदेन में भाग लेने वाले खरीदार तथा विक्रेताओं दोनों का विस्तार करेंगे।

ओएनडीसी ने अप्रैल 2022 में बैंगलुरु में खरीदारों  के एक सीमित उपभोक्ता समूह के साथ अपने अल्फा टेस्ट चरण की शुरुआत की और सितंबर 2022 तक इसे 80 शहरों तक विस्तारित कर दिया। इसने ऐप्स को मान्य किया तथा व्यवसाय एवं प्रचालनगत प्रवाह की पुष्टि की। अब बीटा टेस्टिंग चरण में, आम जनता ओएनडीसी के माध्यम से खरीदारी का अनुभव प्राप्त कर सकती है और आगे विस्तार करने से पहले अगर आवश्यक हुआ तो आवश्यक कदम उठाने के लिए आरंभिक फीडबैक उपलब्ध करा सकती है।

ओपेन नेटवर्क में उपभोक्ताओं, विक्रेताओं तथा नेटवर्क प्रतिभागियों ( बायर ऐप्स, सेलर ऐप्स तथा गेटवेज ) के बीच विश्वास पैदा करने के लिए, ओएनडीसी ने वर्तमान परितंत्र, विशेषज्ञों से परामर्श किया है तथा एक विकेंद्रीकृत नेटवर्क में विश्वास बनाने के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण को अपनाने और विकसित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का परीक्षण किया है। यह एक परामर्श पत्र में समझाया गया है जिसे डीपीआईआईटी, ओएनडीसी तथा वेबसाइट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से सार्वजनिक परामर्श के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

31 दिसंबर, 2021 को निगमित, डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपेन नेटवर्क ( ओएनडीसी ) एक धारा 8 कंपनी है जो भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( डीपीआईआईटी ) की एक पहल है जिसकी परिकल्पना भारत में रिटेल -कॉमर्स की पैठ को अधिक बल देते हुए डिजिटल कॉमर्स में क्रांति लाने के लिए एक सुविधाजनक मॉडल का सृजन करने के लिए की गई है। ओएनडीसी कोई ऐप्लीकेशन, प्लेटफॉर्म, इंटरमीडियरी या सॉफ्टवेयर नहीं है, बल्कि खुले, असमूहीकृत, अंतःपारस्परिक ओपेन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई निर्दिष्टताओं का एक समूह है जिससे किएक सिंगल प्लेटफॉर्म पर निर्भरता खत्म हो सके।

  ओएनडीसी के प्रमुख द्देश्य हैं:

- कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण और विकेंद्रीकरण

- विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे और मझोले उद्यमियों तथा स्थानीय व्यवसायों के लिए समावेशिता और पहुंच

- उपभोक्ताओं के लिए बढ़े हुए विकल्प और स्वतंत्रता

*********

एमजी/एएम/एसकेजे



(Release ID: 1864000) Visitor Counter : 300


Read this release in: English , Urdu