कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने भारतीय तकनीकी संस्थान (आईटीआई) के प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों और उद्योग के लिए एक डिजिटल ज्ञान-साझा मंच भारत स्किल्स फोरम का शुभारंभ किया
Posted On:
30 SEP 2022 5:53PM by PIB Delhi
प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा विकसित भारत स्किल्स अधिगम प्लेटफॉर्म में भारत स्किल्स फोरम नामक एक नई विशेषता जोड़ी गई है जो शिक्षार्थियों के लिए पुस्तकों, नोट्स, वीडियो, और प्रश्न बैंक आदि जैसी अन्य प्रासंगिक कौशल-संबंधी सामग्री को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। यह सुविधा प्रशिक्षकों या प्रशिक्षुओं के हस्तलिखित नोट्स, पीडीएफ, स्कैन की गई प्रतियां या किसी भी भाषा में रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश जैसे विभिन्न रूपों में सामग्री साझा करने की सुविधा देकर कुशल समुदाय के लिए एक डिजिटल भंडार के रूप में कार्य करेगी।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) में प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) व्यावसायिक प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विकास और समन्वय के लिए शीर्ष संगठन है। अक्टूबर 2019 में प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने भारत स्किल्स (https://bharatskills.gov.in) नामक एक ऑनलाइन अधिगम प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया था, जो भारतीय प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई इकोसिस्टम के प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों के लिए एक केंद्रीय डिजिटल भंडार है, जो नवीनतम पाठ्यक्रम और ई-पुस्तकों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करता है। शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस), शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) और शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एटीएस) के अंतर्गत पाठ्यक्रमों के लिए प्रश्न बैंक, नकली/अभ्यास पत्र, सीखने के वीडियो इत्यादि, इस प्रकार कक्षाओं के बाहर कभी भी, कहीं भी सीखने में सक्षम होते हैं। यह मंच विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अपने औद्योगिक भागीदारों के माध्यम से एक केंद्रीकृत, बड़े पैमाने पर और संपन्न समर्थन इकोसिस्टम के लिए अद्वितीय पहुंच प्रस्तुत करता है जो अब उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए नए युग (औद्योगिक क्रांति 4.0) के कौशल सीख सकते हैं।
भारत स्किल्स अधिगम मंच का उपयोग मार्च 2020 में लगभग 90,000 उपयोगकर्ताओं से कई गुना बढ़ गया है, 48 लाख से अधिक अद्वितीय उपयोगकर्ताओं ने पोर्टल का उपयोग किया है और अब तक 1.75 करोड़ से अधिक लोग इस मंच को देख चुके हैं।
भारत कौशल फोरम (https://bskillforum.bharatskills.gov.in/) का शुभारंभ आज कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय-एमएसडीई के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी ने सुश्री त्रिशालजीत सेठी, महानिदेशक/एएस, प्रशिक्षण महानिदेशालय-डीजीटी की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर, श्री अतुल कुमार तिवारी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भारत कौशल के अधिगम मंच ने अब प्रशिक्षकों, प्रशिक्षुओं और कौशल प्रशिक्षण में रुचि रखने वालों के लिए कौशल समुदाय के भीतर प्रासंगिक सामग्री साझा करने के लिए दो-तरफा, अनूठी सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि भारत स्किल फोरम स्किल कम्युनिटी द्वारा और साथ ही स्किल कम्युनिटी के लिए है।
***
एमजी/एएम/एमकेएस/डीए
(Release ID: 1863932)
Visitor Counter : 421