कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

नगालैंड के प्रत्येक हिस्से को इंटरनेट द्वारा कवर किया जाएगा : केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर


श्री राजीव चंद्रशेखर ने छात्रों के साथ परस्पर बातचीत की तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के युवा भारतीयों के लिए नए भारत के विजन को साझा किया

दीमापुर के सरकारी महाविद्यालय को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के माध्यम से एक कौशल हब बनाया जाएगा

Posted On: 27 SEP 2022 6:03PM by PIB Delhi

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज कहा कि ‘किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जाएगा के एक दृष्टिकोण के साथ सभी भारतीयों को कनेक्ट करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के एक हिस्से के रूप में नगालैंड के प्रत्येक हिस्से को इंटरनेट कनेक्टिविटी द्वारा कवर किया जाएगा।

दीमापुर में मीडिया से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए श्री राजीव चंद्रशेखर, जो वर्तमान में नगालैंड की एक आधिकारिक यात्रा पर हैं, ने कहा, ‘‘ नगालैंड के प्रत्येक हिस्से को इंटरनेट का एक्सेस प्राप्त होगा तथा बीएसएनएल और निजी कंपनियां इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। नगालैंड का कोई भी हिस्सा इंटरनेट के उपयोग से अछूता नहीं रहेगा।‘‘

उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी से विकास का सूत्रपात होगा तथा युवा भारतीयों के लिए नए अवसर सृजित होंगे।

बाद में, दीमापुर के सरकारी महाविद्यालय के छात्रों के साथ परस्पर बातचीत करते हुए श्री चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत के विजन को साझा किया और छात्रों के समक्ष युवा भारतीयों के लिए नए भारत पर एक प्रस्तुति दी तथा उनसे अपने भविष्य के जीवन विकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण के साथ खुद को सशक्त बनाने की अपील की।

प्रस्तुतिकरण के बाद, छात्रों ने डिजिटल अवसरों, राज्य में अवसंरचना विकास और प्रतिभा को कौशल तथा रोजगार में रूपांतरित करने को लेकर बहुत सारे सवाल पूछे। श्री चंद्रशेखर ने उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए तथा छात्रों और संकाय से भरपूर तालियां बटोरीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ नया भारत अब तक की तुलना में बहुत सारे अवसर प्रदान करता है। सफलता कड़ी मेहनत और क्षमता से निर्धारित होती है न कि किसी राजनीतिक या व्यावसायिक परिवार या प्रभाव के साथ जुड़ाव से। नवोन्मेषण और कौशल निर्माण हमारे भविष्य को आगे बढ़ाने जा रहे हैं क्योंकि भारत उस दिशा में कदम बढ़ा रहा है जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत का टेकेड बताते हैं। ‘‘

यह बताते हुए कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्षों ने लोकतंत्र के पुराने स्वरूप को पूरी तरह एक नया कलेवर दे दिया है, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘ पहले भारतीय लोकतंत्र को निष्क्रिय और भ्रष्ट माना जाता था। लेकिन अब, 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की बदौलत, एक-एक रुपया देश के सुदूर कोनों में रहने वाले लाभार्थी के खातों में सीधे स्थानांतरित हो जाता है। ‘‘उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि उनके महाविद्यालय को शीघ्र ही स्किल इंडिया मिशन के तहत एक कौशल प्रशिक्षण हब के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा और छात्र खुद को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

इससे पूर्व, दीमापुर के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक में, श्री चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि किसी भी जिले के लिए कौशल निर्माण प्रयासों को इस आधार पर तैयार किया जाना चाहिए कि उस क्षेत्र के युवा क्या करना चाहते हैं। उन्होंने हिा, ‘‘ योजना युवा लोगों की आकांक्षाओं पर आधारित होनी चाहिए, इस पर आधारित होनी चाहिए कि वे क्या करना चाहते हैं और प्रयास का परिणाम भी- या तो रोजगार के रूप में या उद्यमिता के रूप में -आना चाहिए।‘‘

 

उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उन्हें कौशलों के स्वामित्व के लिए धन, संसाधन और प्रदायगी के लिए एक सक्षमकारी परितंत्र उपलब्ध कराने में सहायता करेगी। श्री चंद्रशेखर आज सायं दिल्ली लौट आएंगे। 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/सीएस 



(Release ID: 1863004) Visitor Counter : 107


Read this release in: English , Urdu