उप राष्ट्रपति सचिवालय
शालीनता और अनुशासन ही लोकतंत्र की आत्मा है, विधायक अपने व्यवहार से उच्च मानदंड स्थापित करें : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने विधायी निकायों में बढ़ते व्यवधानों पर चिंता व्यक्त की; उन्होंने राजनीतिक दलों से सहमति की भावना अपनाकर अपने मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया
राजस्थान विधानसभा ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का अभिनन्दन किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया
Posted On:
20 SEP 2022 6:42PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज जोर देकर कहा कि शालीनता और अनुशासन ही लोकतंत्र की आत्मा हैं और उन्होंने चुने हुए जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यों और व्यवहार से उच्च मानदंड स्थापित करें।
आज जयपुर में आयोजित सम्मान-समारोह में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा तथा विधायी निकायों की कार्य क्षमता, लोकतंत्र की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि "इन मामलों में विफलता अन्य सार्वजानिक संस्थाओं को भी प्रभावित करेगी।"
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यद्यपि पारंपरिक रूप से हमारी संसद और विधान सभाएं शांतिपूर्वक, शालीनता से कार्य करती रही हैं, हालांकि वर्तमान स्थिति को उन्होंने चिंताजनक बताया। उन्होंने राजनीतिक दलों से साथ आने तथा सहमति की भावना से अपने मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया।
गरिमामय विधायी निकायों से ही प्रशासन को मार्गदर्शन मिलने के तथ्य को रेखांकित करते हुए, उन्होंने हमारी संविधान सभा की गुणवत्तापूर्ण बहसों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
‘शक्तियों के बंटवारे’ के सिद्धांत का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि "राज्य" के तीनों अंगों में से कोई भी एक अंग स्वयं के सर्वोच्च होने का दावा नहीं कर सकता है क्योंकि सिर्फ संविधान ही सर्वोच्च है।
अपने संबोधन में, उपराष्ट्रपति ने राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष और सभी सदस्यों को उनके स्नेह एवं आत्मीय भाव के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद्र कटारिया, राजस्थान सरकार में संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल तथा राजस्थान विधानसभा के सदस्य उपस्थित थे।
इस समारोह से पूर्व, उपराष्ट्रपति राजस्थान के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक सम्मान-समारोह में सम्मिलित हुए।
शाम को श्री धनखड़ उनके सम्मान में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा उनके आवास पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए।
उपराष्ट्रपति का पूरा भाषण देखने के लिए क्लिक करें
***
एमजी/एएम/एसके
(Release ID: 1860990)
Visitor Counter : 374