भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने इक्विटी और वारंट के तरजीही निर्गम के माध्यम से कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (जीआईसी इन्वेस्टर) द्वारा बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्‍ध कुल शेयरों के आधार पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड में लगभग 7.49% शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी    

Posted On: 30 AUG 2022 7:43PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इक्विटी और वारंट (प्रस्तावित संयोजन) के तरजीही निर्गम के माध्यम से कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (जीआईसी इन्वेस्टर) द्वारा बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्‍ध कुल शेयरों के आधार पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड में लगभग 7.49% शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता/जीआईसी इन्वेस्टर) का पूर्ण स्वामित्व लेथ इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास है जो कि जीआईसी (वेंचर्स) प्राइवेट लिमिटेड (जीआईसी वेंचर्स) के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। जीआईसी इन्वेस्टर दरअसल सिंगापुर में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में गठित की गई एक विशेष प्रयोजन कंपनी है जो कि जीआईसी स्पेशल इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जीआईसी एसआई) द्वारा प्रबंधित निवेश होल्डिंग कंपनियों के एक समूह का हिस्सा है।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (टारगेट/एबीएफआरएल) सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है जो अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर ब्रांडेड परिधान, फुटवियर और एक्सेसरीज (एएफए) के उत्‍पादन एवं खुदरा बिक्री में संलग्‍न है और यह अपने खुदरा स्टोरों के साथ-साथ अपने विशिष्ट ब्रांड आउटलेट्स और पैंटालून्स स्टोर्स, मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स के शॉप-इन-शॉप स्टोर्स, स्‍वयं के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म और थर्ड-पार्टी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के माध्यम से वितरण के जरिए पूरे भारत में अपना संचालन करती है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्‍द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/आरआरएस                                               

 


(Release ID: 1856459) Visitor Counter : 155
Read this release in: English , Urdu