वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त वर्ष 2022-23 में जुलाई 2022 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 01 SEP 2022 5:25PM by PIB Delhi

भारत सरकार के जुलाई, 2022 तक के मासिक खाते को समेकित कर संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-

भारत सरकार को जुलाई, 2022 तक 7,85,914 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बीई 2022-23 का 34.4%) प्राप्त हुए हैं, जिनमें 6,66,212 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र को विशुद्ध रूप से प्राप्‍त), 89,583 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 30,119 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 5,559 करोड़ रुपये के ऋणों की वसूली और 24,560 करोड़ रुपये की विविध पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 2,01,108 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 36,044 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 11,26,745 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2022-23 का 28.6%) का है, जिसमें से 9,18,075 करोड़ रुपये राजस्व खाते से संबंधित हैं और 2,08,670 करोड़ रुपये पूंजी खाते से संबंधित हैं। कुल राजस्व व्यय में से 2,83,870 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 1,09,707 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस –                                               


(Release ID: 1856145) Visitor Counter : 431


Read this release in: English , Urdu