भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सलिक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा ओलम एग्री होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 30 AUG 2022 7:45PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सलिक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा ओलम एग्री होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड  में शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित संयोजन सलिक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट कंपनी (एसआईआईसी/अधिग्राहक) द्वारा ओलम एग्री होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (ओलम एग्री/लक्ष्य) में 35.43 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है।

एसआईआईसी, सऊदी अरब के रियाद स्थित एक असूचीबद्ध सीमित देयता वाली कंपनी है। यह सऊदी एग्रीकल्चरल एंड लाइवस्टॉक इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (सलिक) के पूर्ण स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनी है। सलिक सऊदी अरब की एक निवेश कंपनी है, जो सऊदी अरब तथा अन्य देशों में निवेश के साथ कृषि एवं खाद्य उद्योग के क्षेत्र में सक्रिय है। एसआईआईसी की स्थापना सलिक के अंतरराष्ट्रीय निवेशों को संभालने के लिए की गई है।

ओलम एग्री सिंगापुर में निगमित एक कंपनी है। इसका मुख्यालय सिंगापुर में है और यह कृषिगत सामानों के एक व्यापारी एवं प्रोसेसर के रूप में काम करती है। यह कृषि की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला - खेती, खरीद, थोक व्यापार, प्रसंस्करण, शोधन और वितरण में सक्रिय है। खासकर, ओलम एग्री प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से  थोक तथा खुदरा स्तरों पर भारत में चावल सहित विभिन्न कृषिगत वस्तुओं की बिक्री करता है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।

****

एमजी/एएम/आर



(Release ID: 1855604) Visitor Counter : 302


Read this release in: English , Urdu