भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कत्सुरा इन्वेस्टमेंट्स द्वारा वरमोरा ग्रैनिटो प्राइवेट लिमिटेड एवं कुछ अन्य प्रतिष्ठानों में; और वरमोरा ग्रैनिटो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने समूह की कुछ कंपनियों और अन्य प्रतिष्ठानों में अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 18 AUG 2022 7:05PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने (अ) कत्सुरा इन्वेस्टमेंट्स द्वारा वरमोरा ग्रैनिटो प्राइवेट लिमिटेड एवं कुछ अन्य प्रतिष्ठानों में; और (ब) वरमोरा ग्रैनिटो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने समूह की कुछ कंपनियों और अन्य प्रतिष्ठानों में अधिग्रहण को मंजूरी दी।

सीसीआई ने: (i) कत्सुरा इन्वेस्टमेंट्स (अधिग्राहक) द्वारा वरमोरा ग्रैनिटो प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) एवं कुछ अन्य लक्षित प्रतिष्ठानों में कुछ अधिकारों के अधिग्रहण के साथ-साथ लक्ष्य में पूर्ण रूप से स्फीत आधार पर 40 प्रतिशत तक इक्विटी शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण; और (ii) लक्ष्य द्वारा रेनाइट और सिमोला में स्वामित्व हित का अधिग्रहण और अपने समूह की कुछ कंपनियों में अतिरिक्त शेयरधारिता (सम्मिलित रूप से प्रस्तावित संयोजन के रूप में संदर्भित) से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी।

अधिग्राहक मॉरीशस गणराज्य के कानूनों के तहत शामिल किया गया एक नया निगमित, स्पेशल पर्पस व्हीकल है और भारत में इसकी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। यह पूरी तरह से सीएपीजी-II द्वारा नियंत्रित है, जोकि एक निवेश कोष है जिसे अधिग्राहक समूह के सहयोगी संस्थानों द्वारा सलाह दी जाती है।

अधिग्राहक समूह एक वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक है, जो निवेश के तीन क्षेत्रों -(i) वैश्विक निजी इक्विटी (कॉरपोरेट निजी इक्विटी, रियल एस्टेट और प्राकृतिक संसाधन फंड सहित); (ii) वैश्विक ऋण (तरल ऋण, अतरल ऋण और रियल एस्टेट ऋण सहित); और (iii) निवेश संबंधी समाधान (फंड्स प्रोग्राम, जिसमें प्राथमिक फंड, द्वितीयक और संबंधित सह-निवेश गतिविधियां शामिल हैं, का निजी इक्विटी फंड) - में वैश्विक स्तर पर निवेश करने वाले फंड का प्रबंधन करता है।

लक्ष्य, टोको सेरामिक, सोलारिस सेरामिक्स, कॉन्फी सेनेटरीवेयर, कवरटेक सेरामिका, वरमोरा सेरामिक्स और नेक्सटाइल लक्ष्य समूह का हिस्सा हैं और मुख्य रूप से भवन निर्माण से जुड़ी  सामग्रियों, विशेष रूप से स्लैब, फर्श की टाइलें, दीवार की टाइलें, सेनेटरी वेयर, नल, रसोई के सिंक, और टाइल चिपकने वाली एवं संबद्ध सामग्री आदि, के उत्पादन में संलग्न हैं। रेनाइट, भारत में विट्रिफाइड टाइलों के उत्पादन के व्यवसाय में संलग्न है। सिमोला, भारत में विट्रीफाइड टाइल्स बनाने के कारोबार में संलग्न है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र आएगा।

****

एमजी/एएम/आर



(Release ID: 1853077) Visitor Counter : 193


Read this release in: English , Urdu